ETV Bharat / state

सिमडेगा में SDO ने बस स्टैंड संवेदक के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : May 23, 2020, 5:45 PM IST

सिमडेगा के एसडीओ ने बस स्टैंड संवेदक और कार्यपालक अभियंता नगर परिषद के साथ बैठक की. इस दौरान बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल के साथ बैठने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्टैंड में आने वाले बसों को द्वार पर ही सेनेटाइज किया जाएगा.

SDO holds meeting in Simdega, बैठक करते एसडीओ
बैठक करते एसडीओ

सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में बस स्टैंड संवेदक मोहम्मद शाकिर, सत्येंद्र शर्मा और नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवकुमार के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें बस स्टैंड के उचित प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई.

और पढ़ें - बोकारो में पहले एक महिला को सरेआम पीटा, फिर अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, पुलिस ने बचाई जान

बसों को सेनेटाइज करने के निर्देश

एसडीओ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के लिए पेयजल और बसों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आने वाले दिनों में सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सशर्त बसों का संचालन शुरू होने की संभावना जताते हुए पहले से ही उचित प्रबंध करने की आवश्यकता बतायी. बस स्टैंड में प्रतिदिन आने वाले बसों को स्टैंड के द्वार पर ही सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. संवेदक को प्रेशर मशीन और मोटर की व्यवस्था करने का आदेश दिया.

इसके अलावा यात्रियों के बैठने के लिए स्टैंड परिसर में उचित व्यवस्था करने और बसों के खड़ा होने से लेकर आने-जाने तक का रूट तय करने का निर्देश दिया. बस स्टैंड के अंदर अनावश्यक रूप से शेड लगाकर तथा प्लास्टिक बांधकर अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराने कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में संवेदक पर कार्रवाई की बात कही. बता दें कि बसों का संचालन कुछ शर्तों के साथ जल्द ही शुरू किये जाने की संभावना है.

सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में बस स्टैंड संवेदक मोहम्मद शाकिर, सत्येंद्र शर्मा और नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवकुमार के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें बस स्टैंड के उचित प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई.

और पढ़ें - बोकारो में पहले एक महिला को सरेआम पीटा, फिर अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, पुलिस ने बचाई जान

बसों को सेनेटाइज करने के निर्देश

एसडीओ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के लिए पेयजल और बसों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आने वाले दिनों में सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सशर्त बसों का संचालन शुरू होने की संभावना जताते हुए पहले से ही उचित प्रबंध करने की आवश्यकता बतायी. बस स्टैंड में प्रतिदिन आने वाले बसों को स्टैंड के द्वार पर ही सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. संवेदक को प्रेशर मशीन और मोटर की व्यवस्था करने का आदेश दिया.

इसके अलावा यात्रियों के बैठने के लिए स्टैंड परिसर में उचित व्यवस्था करने और बसों के खड़ा होने से लेकर आने-जाने तक का रूट तय करने का निर्देश दिया. बस स्टैंड के अंदर अनावश्यक रूप से शेड लगाकर तथा प्लास्टिक बांधकर अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराने कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में संवेदक पर कार्रवाई की बात कही. बता दें कि बसों का संचालन कुछ शर्तों के साथ जल्द ही शुरू किये जाने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.