सिमडेगा: बानो थाना अंतर्गत पाबुड़ा पंचायत के जमांग लकड़ालेटा निवासी जोलेन टोपनो ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना के संदर्भ में बेटा विकास टोपनो ने बताया कि धूप और गर्मी से उसके पिता जोलेन काफी परेशान रहते थे. डेढ़ साल से नसोदे के डॉ बिल्कु महतो का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़े- करंट लगने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
विकास ने बताया कि रात में खाने के बाद परिवार सभी सदस्य सोने चले गए. सुबह उठने के बाद जब घर में नहीं दिखे तो खोजबीन के क्रम में घर से लगभग 100 मीटर पर स्थित आम के पेड़ में गमछे से लटकते हुए देखा गया. घटना की जानकारी बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने घटनास्थल के लिए पुलिस बल भेजा. घटनास्थल पंहुच पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.