सिमडेगा: कोलेबिरा थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी हरीश कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी एवं सरहुल त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा: उपायुक्त ने मास्क चेकिंग अभियान का किया निरीक्षण, न पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना
बैठक में उपस्थित लोगों से सीओ ने कहा कि रामनवमी और सरहुल का त्योहार मनाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग जरूर करें. इसके साथ ही जुलूस में कम संख्या में लोग झंडा लेकर गंतव्य स्थान तक जाएंगे. व्यवसायियों से आह्वान करते हुए सीओ ने कहा कि दुकान में मास्क लगाकर रहें और जो भी ग्राहक बिना मास्क के दुकान में समान खरीदारी करने आता हैं, उन्हें समान नहीं दें. दुकानदार बिना मास्क दिखें, तो उस दुकान को सील कर दिया जाएगा.
थाने में जमा कराएं लाइसेंस
थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि जिन लाइसेंसधारियों ने अपना लाइसेंस जमा नहीं किया हैं, वे अपना लाइसेंस आवेदन के साथ थाने में जमा कर दें. बैठक में उपस्थित मनोहर प्रसाद ने कहा कि शराब की बिक्री खूब हो रही हैं. शराब की बिक्री पर प्रशासन नियंत्रण करे. शराब पीने की वजह से दुर्घटनाएं अधिक हो रहीं हैं. बैठक में एसआई वीरेंद्र शर्मा, एसआई सुमन पांडे, एसआई संतोष, एसआई प्रमोद के साथ-साथ पंडित श्यामलाल प्रसाद, चिंतामणि कुमार, अशोक इंदवार, रघुनाथ दास, नीतीश कुमार, केदारनाथ सोनी आदि उपस्थित थे.