सिमडेगा: कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
लोगों की सेवा पहला लक्ष्य
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले यह उनका प्राथमिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इलाज के लिए आए मरीजों को सही ढंग से इलाज और दवाई मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता पर हर सहयोग मदद करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें- RIMS में बढ़ेंगी एमडी की सीटें, MCI की टीम ने किया औचक निरीक्षण
विक्सल कोंगाड़ी दोबारा बने विधायक
बता दें कि नमन विक्सल कोंगाड़ी ने पहली बार 2018 में विधानसभा का उपचुनाव जीता था उसके बाद 2019 में भी वे कांग्रेस के टिकट पर कोलेबिरा के विधायक चुने गए हैं.