सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से मंगलवार को छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से बालू का परिवहन करने में 6 ट्रैक्टर पकड़े. सभी को जब्त कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने सुबह बालू घाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 6 ट्रैक्टर बिना चालान के बालू ढुलाई करते मिले. जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बताया कि सभी गाड़ियों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के माहेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत का मामला, अब CID करेगी जांच
आगे भी होगी कार्रवाई
इन सब पर झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 संशोधित 2017 के नियम 54 (4) के तहत खनिज मूल्य की दोगुनी राशि के साथ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि बिना चालान के बालू ढुलाई से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता है, क्योंकि अभी बालू के ऊपर रोक है. ऐसे में बालू घाट से बिना चालान का ढुलाई किया जाना गैरकानूनी है. आगे भी ऐसा करते पाए जाने पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.