ETV Bharat / state

सिमडेगा: महिलाओं को लाह कीट उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण - सिमडेगा में लाह कीट का उत्पादन

सिमडेगा के बानो में भारतीय प्राकृतिक राल एवम गोंद अनुसंधान संस्थान रांची के महिला समूह की महिलाओं को लाह उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान लाह बिहन की विधि और कीट पतंगों से बचाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.

Women given training on lacquer pest production in simdega
महिलाएं
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:49 PM IST

सिमडेगा: जिले के बानो वन विभाग परिसर में भारतीय प्राकृतिक राल और गोंद अनुसंधान संस्थान रांची ने प्रखंड के 23 महिला समूहों के बीच लाह कीट उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को लाह बिहन का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में बानो प्रमुख सेवानी बरजो और मुखिया संजू बड़ाइक ने लाह बिहन का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति

प्रशिक्षक शक्तिधर केसरी ने उपस्थित लोगों को लाह की बिहन करने की विधि और कीट पतंग से बचाने के तरीकों पर विशेष जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि इस समय बिहन लगाने का उपयुक्त समय है. लॉकडाउन में प्रवासी और पूर्व से रह रहे लोगों को गांव में ही रोजगार मिले. इसी सोच के साथ विभाग ने यह पहल शुरू की है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान अपने गृह जिला लौटे प्रवासी मजदूरों सहित पूर्व से निवास कर रहे लोगों को रोजगार से जोड़ना है.

सिमडेगा: जिले के बानो वन विभाग परिसर में भारतीय प्राकृतिक राल और गोंद अनुसंधान संस्थान रांची ने प्रखंड के 23 महिला समूहों के बीच लाह कीट उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को लाह बिहन का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में बानो प्रमुख सेवानी बरजो और मुखिया संजू बड़ाइक ने लाह बिहन का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति

प्रशिक्षक शक्तिधर केसरी ने उपस्थित लोगों को लाह की बिहन करने की विधि और कीट पतंग से बचाने के तरीकों पर विशेष जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि इस समय बिहन लगाने का उपयुक्त समय है. लॉकडाउन में प्रवासी और पूर्व से रह रहे लोगों को गांव में ही रोजगार मिले. इसी सोच के साथ विभाग ने यह पहल शुरू की है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान अपने गृह जिला लौटे प्रवासी मजदूरों सहित पूर्व से निवास कर रहे लोगों को रोजगार से जोड़ना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.