सिमडेगा: 06 से 17 मई तक भोपाल में 12वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 आयोजित की जा रही है. इस हाॅकी प्रतियोगिता में झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम भी भाग ले रही है. कोच बिगन सोय और मैनेजर प्रतिमा तिर्की की अगुवाई में 18 खिलाड़ियों की टीम बीती रात को ही भोपाल पहुंच गई है. झारखंड के कुछ खिलाड़ी 2 मई को रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए थे. जबकि कुछ खिलाड़ी बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स से सीधे भोपाल पहुंचे. झारखंड का पहला मैच 7 मई को पुडुचेरी के साथ और दूसरा मैच 9 मई को आंध्र प्रदेश के साथ है.
इसे भी पढ़े: झारखंड में खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है उचित खुराक, खराब फिटनेस पर खेल एसोसिएशन ने जताई चिंता
झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ी: झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम में अंजली बिंझिया, रेशमा सोरेंग, दिप्टी टोप्पो, सिमता मिंज, अलबेला रानी टोप्पो, प्रमिला सोरेंग, वेतन डुंगडुंग, सम्मी बड़ा, विनीता तिर्की, सुभासी हेमरोम, रानी कुमारी, सुशीला कुजुर, रोशनी डुंगडुंग, नीरू कुल्लू, निराली कुजुर, एडलिन बागे, फुलमनी भेंगरा और अमृता मिंज शामिल हैं.