सिमडेगा: नेशनल महिला हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हराया था. गुरुवार को महज सात दिनों के बाद झारखंड की टीम ने लेते हुए नेशनल पुरुष हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड ने हरियाणा को हरियाणा की धरती पर 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता है. जीत के बाद सिमडेगा में खुशियां मनाई गई.
इसे भी पढे़ं: हरियाणा बना 11वीं सब-जूनियर नेशनल वूमन हॉकी चैंपियन, 4-3 से झारखंड को हराया, देखें वीडियो
सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 18 मार्च को नेशनल महिला हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हरा दिया था, जिससे बाद स्टेडियम में सन्नाटा था. गुरुवार को हरियाणा की धरती पर झारखंड की जीत के बाद स्टेडियम में खिलाड़ी जश्न में डुब गे. हाॅकी झारखंड के अध्यक्ष भोलेनाथ सिंह खुद सिमडेगा में मौजुद हैं. झारखंड की जीत के बाद उन्होंने भी ढोल बजाया और खिलाड़ियों के साथ झुमे. उन्होंने बताया कि नेशनल गेम के इतिहास में पहली बार झारखंड ने गोल्ड जीता है, आज का दिन हाॅकी झारखंड के लिए बहुत बड़ा दिन है.