ETV Bharat / state

सिमडेगाः 30वें नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में तीसरे दिन खेले गए 2 मैच - नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन

सिमडेगा के लट्ठाखंहन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन द्वारा 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैंपिनशिप का आयोजन हो रहा है. इसमें गुरुवार को पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए.

खिलाड़ी
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:50 PM IST

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखंहन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन द्वारा आयोजित 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पिनशिप में तीसरे दिन पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए.

यह भी पढ़ें- जानिए झारखंड के किस विधानसभा में वोटरों की संख्या है सबसे ज्यादा और कहां है सबसे कम

गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में डेमबुटोली ने लठ्ठाखंहण बी टीम को 6-0 से पराजित किया. वहीं लतापानी और बड़कीछापर के बीच खेले गए मैच में बरकीछापर ने 2-1 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आयोजन सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष और हॉकी सिमडेगा महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसंत बा, जोनसन बा, हिराम सोरेंग, असीम डुंगडुंग, पवन किड़ो, होलोन बा इत्यादि शामिल रहे. 11 अक्टूबर से पुरुष वर्ग का क्वार्टर फाइनल और महिला वर्ग का प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा.

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखंहन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन द्वारा आयोजित 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पिनशिप में तीसरे दिन पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए.

यह भी पढ़ें- जानिए झारखंड के किस विधानसभा में वोटरों की संख्या है सबसे ज्यादा और कहां है सबसे कम

गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में डेमबुटोली ने लठ्ठाखंहण बी टीम को 6-0 से पराजित किया. वहीं लतापानी और बड़कीछापर के बीच खेले गए मैच में बरकीछापर ने 2-1 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आयोजन सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष और हॉकी सिमडेगा महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसंत बा, जोनसन बा, हिराम सोरेंग, असीम डुंगडुंग, पवन किड़ो, होलोन बा इत्यादि शामिल रहे. 11 अक्टूबर से पुरुष वर्ग का क्वार्टर फाइनल और महिला वर्ग का प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा.

Intro:30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पियनशीप लठ्ठाखम्हण महिला एवम् पुरुष में तीसरे दिन 2 मैच खेले गये

सिमडेगा: जिला के ठेठईटांगर प्रखण्ड अन्तर्गत लट्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखम्हन द्वारा आयोजित 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पिनशिप में आज तीसरे दिन पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए। जिसमें डेमबुटोली ने लठ्ठाखम्हण बी टीम को 6-0 से पराजित किया। वहीं लतापानी और बड़कीछापर के बीच खेले गए मैच में बरकीछापर ने 2-1 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। आयोजन सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसन्त बा, जोनसन बा, हिराम सोरेंग, असीम डुंगडुंग, पवन किड़ो, होलोन बा इत्यादि शामिल रहे। 11 अक्टूबर से पुरुष वर्ग का क्वार्टर फाइनल तथा महिला वर्ग का प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.