ETV Bharat / state

हिंदू जागरण मंच के विशाल सम्मेलन में सरना-सनातन एकता पर जोर, लोगों को धर्मांतरण के खिलाफ किया जागरूक

धर्मांतरण और जेहाद के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओर से सिमडेगा में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया (Hindu Jagran Manch Conference In Simdega) गया. जिसमें सरना-सनातन एकता पर जोर देते हुए धर्मांतरण का विरोध करने का संकल्प लिया गया.

Hindu Jagran Manch Conference In Simdega
Members of Hindu Jagran Manch present on the dais
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 3:38 PM IST

सिमडेगा: हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्मांतरण और जेहाद के विरोध में शुक्रवार को एसएस हाई स्कूल मैदान बानो में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया (Hindu Jagran Manch Conference In Simdega) गया. इस मौके पर मुख्य रूप से सरना-सनातन एकता को मजबूत कर धर्मांतरण का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी थी.

ये भी पढे़ं-इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता: फाइनल में हजारीबाग ने सिमडेगा को हराया, सुपर 6 में बनाई जगह

सरना और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्पः कार्यक्रम स्थल के साथ पूरा बानो प्रखंड भगवा रंग में रंग गया. हजारों लोग हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. कार्यक्रम में सरना और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए अतिथियों ने कहा कि सरना और सनातन को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. लोगों को ऐसे लोगों से बच कर रहने की जरुरत है. इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सरना और सनातन अलग-अलग नहीं, एक हैं.

धर्म परिवर्तन कराने वालों के बहकावे में नहीं आएंः इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने पूरे गर्मजोशी से हिंदू समाज को जागने और धर्म की रक्षा का आह्वान किया. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराते हुए हिन्दुत्व को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि धर्म परिवर्तन कराने वालों के बहकावे में नहीं (Oppose Of Conversion)आएं. सब लोग मिलकर धर्म की रक्षा करें. धर्म की रक्षा से हम सबकी रक्षा होगी.

देश को तोड़ने का हो रहा प्रयासः वहीं हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन ने धर्म परिवर्तन करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हिन्दू एक हाथ में माला लो तो दूसरे हाथ में भाला लो, ताकि धर्मांतरण करने वाले सचेत रहें. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने के लिए कई तरह के जेहाद चल रहे हैं. इनमें लव जेहाद, जमीन जेहाद और मतांतरण आदि शामिल हैं. ऐसे में सरना-सनातन समाज को जागरूक होकर उन्हें रोकना और टोकना होगा. इसपर भी नहीं माने तो उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी.

कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया भागः मैदान में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं. इनमें महिलाओं की भी अच्छी तादाद रही. कार्यक्रम में आने वाले करीब 20 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बानो प्रखंड की 16 पंचायतों के करीब 200 गांव-टोले के लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया था. महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संगठन महामंत्री झारखंड प्रदेश के कर्मवीर सिंह, तोरपा विधायक कोच मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सिमडेगा: हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्मांतरण और जेहाद के विरोध में शुक्रवार को एसएस हाई स्कूल मैदान बानो में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया (Hindu Jagran Manch Conference In Simdega) गया. इस मौके पर मुख्य रूप से सरना-सनातन एकता को मजबूत कर धर्मांतरण का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी थी.

ये भी पढे़ं-इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता: फाइनल में हजारीबाग ने सिमडेगा को हराया, सुपर 6 में बनाई जगह

सरना और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्पः कार्यक्रम स्थल के साथ पूरा बानो प्रखंड भगवा रंग में रंग गया. हजारों लोग हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. कार्यक्रम में सरना और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए अतिथियों ने कहा कि सरना और सनातन को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. लोगों को ऐसे लोगों से बच कर रहने की जरुरत है. इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सरना और सनातन अलग-अलग नहीं, एक हैं.

धर्म परिवर्तन कराने वालों के बहकावे में नहीं आएंः इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने पूरे गर्मजोशी से हिंदू समाज को जागने और धर्म की रक्षा का आह्वान किया. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराते हुए हिन्दुत्व को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि धर्म परिवर्तन कराने वालों के बहकावे में नहीं (Oppose Of Conversion)आएं. सब लोग मिलकर धर्म की रक्षा करें. धर्म की रक्षा से हम सबकी रक्षा होगी.

देश को तोड़ने का हो रहा प्रयासः वहीं हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन ने धर्म परिवर्तन करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हिन्दू एक हाथ में माला लो तो दूसरे हाथ में भाला लो, ताकि धर्मांतरण करने वाले सचेत रहें. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने के लिए कई तरह के जेहाद चल रहे हैं. इनमें लव जेहाद, जमीन जेहाद और मतांतरण आदि शामिल हैं. ऐसे में सरना-सनातन समाज को जागरूक होकर उन्हें रोकना और टोकना होगा. इसपर भी नहीं माने तो उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी.

कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया भागः मैदान में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं. इनमें महिलाओं की भी अच्छी तादाद रही. कार्यक्रम में आने वाले करीब 20 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बानो प्रखंड की 16 पंचायतों के करीब 200 गांव-टोले के लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया था. महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संगठन महामंत्री झारखंड प्रदेश के कर्मवीर सिंह, तोरपा विधायक कोच मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.