ETV Bharat / state

11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की विजेता बनी हरियाणा, उपविजेता का ताज झारखंड ने पहना - सिमडेगा में नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप संपंन्न

सिमडेगा में आयोजित 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने मेजबान झारखंड को कड़े मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी. वहीं उप्र तीसरे स्थान पर पाया. पेनाल्टी शूटआउट से खेल का निर्णय हुआ जिसमें हरियाणा को जीत मिली.

हॉकी चैंपियनशिप
हॉकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 10:29 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मैच गुरुवार को सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला गया. झारखंड और हरियाणा की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष के पश्चात जब एक भी गोल नहीं हुआ, तो पेनाल्टी शूटआउट में हरियाणा ने 4-3 से झारखंड को पराजित किया.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सभी जमीन का होगा यूनिक कोड, विधानसभा में सीएम सोरेन ने की घोषणा

पूरे मैच के दौरान दोनों टीम एक दूसरे के विरुद्ध एक भी गोल ना कर सकी. इस रोमांचक होते मैच को देखकर दर्शकों की दिलों की धड़़कन तेज हो गई थी. वहीं खिलाड़ी हर पल बीतते समय के साथ एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए थे. कांटे के संघर्ष में जब एक भी गोल ना हो सका तो निर्धारित समय की समाप्ति के पश्चात पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया.

झारखंड की टीम ने 3 गोल किए. वहीं हरियाणा की टीम ने चार गोल करते मैच में बढ़त बना ली और इस चैंपियनशिप की विजेता बनकर इतिहास रच दिया.

जय हरियाणा का नारा लगाया

पेनाल्टी शूटआउट में जीत की घोषणा होने के साथ ही हरियाणा टीम की खुशी चरम पर थी. हरियाणा टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त जोश के साथ एक दूसरे बधाई देते नजर आए. वहीं हरियाणा कोच अपने खिलाड़ियों के साथ जय हरियाणा का नारा लगाते हुए पूरे स्टेडियम में घूमकर जीत की खुशी जाहिर की.

मैच समाप्ति के पश्चात वाइस चांसलर कामिनी कुमारी, उपायुक्त सुशांत गौरव, एसपी शम्स तबरेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी झारखंड टीम के पास पहुंचकर उन्हें सांत्वना दिया.

वाइस चांसलर ने झारखंड का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपलोगों ने बहुत अच्छा खेला. अंतिम समय तक आप लोगों का संघर्ष जारी रहा. वहीं उपायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान आपलोग नहीं हारी हैं.

पेनाल्टी शूटआउट में आप उपविजेता बनी हैं. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इसमें निराश नहीं होना है. प्रत्येक हार से इंसान कुछ सीखता है. वहीं एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि झारखंड टीम ने काफी अच्छा प्रयास किया. हालांकि जीत नहीं हो सकी. आने वाले भविष्य में दुगनी मेहनत करें और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करें.

उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक

मैच के पश्चात फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वाइस चांसलर सहित तथा उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही वाइस चांसलर द्वारा हरियाणा के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम झारखंड के खिलाड़ी को उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपायुक्त सिमडेगा की धर्मपत्नी द्वारा भी झारखंड की खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर तीसरे नंबर पर पहुंची यूपी के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. वाइस चांसलर कामिनी कुमारी, उपायुक्त व एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हरियाणा को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि काफी कड़ा संघर्ष था. इसके बावजूद हरियाणा की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं गुरुवार को हुआ पहला मैच उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-1 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया.

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मैच गुरुवार को सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला गया. झारखंड और हरियाणा की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष के पश्चात जब एक भी गोल नहीं हुआ, तो पेनाल्टी शूटआउट में हरियाणा ने 4-3 से झारखंड को पराजित किया.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सभी जमीन का होगा यूनिक कोड, विधानसभा में सीएम सोरेन ने की घोषणा

पूरे मैच के दौरान दोनों टीम एक दूसरे के विरुद्ध एक भी गोल ना कर सकी. इस रोमांचक होते मैच को देखकर दर्शकों की दिलों की धड़़कन तेज हो गई थी. वहीं खिलाड़ी हर पल बीतते समय के साथ एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए थे. कांटे के संघर्ष में जब एक भी गोल ना हो सका तो निर्धारित समय की समाप्ति के पश्चात पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया.

झारखंड की टीम ने 3 गोल किए. वहीं हरियाणा की टीम ने चार गोल करते मैच में बढ़त बना ली और इस चैंपियनशिप की विजेता बनकर इतिहास रच दिया.

जय हरियाणा का नारा लगाया

पेनाल्टी शूटआउट में जीत की घोषणा होने के साथ ही हरियाणा टीम की खुशी चरम पर थी. हरियाणा टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त जोश के साथ एक दूसरे बधाई देते नजर आए. वहीं हरियाणा कोच अपने खिलाड़ियों के साथ जय हरियाणा का नारा लगाते हुए पूरे स्टेडियम में घूमकर जीत की खुशी जाहिर की.

मैच समाप्ति के पश्चात वाइस चांसलर कामिनी कुमारी, उपायुक्त सुशांत गौरव, एसपी शम्स तबरेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी झारखंड टीम के पास पहुंचकर उन्हें सांत्वना दिया.

वाइस चांसलर ने झारखंड का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपलोगों ने बहुत अच्छा खेला. अंतिम समय तक आप लोगों का संघर्ष जारी रहा. वहीं उपायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान आपलोग नहीं हारी हैं.

पेनाल्टी शूटआउट में आप उपविजेता बनी हैं. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इसमें निराश नहीं होना है. प्रत्येक हार से इंसान कुछ सीखता है. वहीं एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि झारखंड टीम ने काफी अच्छा प्रयास किया. हालांकि जीत नहीं हो सकी. आने वाले भविष्य में दुगनी मेहनत करें और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करें.

उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक

मैच के पश्चात फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वाइस चांसलर सहित तथा उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही वाइस चांसलर द्वारा हरियाणा के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम झारखंड के खिलाड़ी को उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपायुक्त सिमडेगा की धर्मपत्नी द्वारा भी झारखंड की खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर तीसरे नंबर पर पहुंची यूपी के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. वाइस चांसलर कामिनी कुमारी, उपायुक्त व एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हरियाणा को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि काफी कड़ा संघर्ष था. इसके बावजूद हरियाणा की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं गुरुवार को हुआ पहला मैच उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-1 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया.

Last Updated : Mar 18, 2021, 10:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.