सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर के कोनपाला में अवैध लकड़ी बोटा लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला वन पदाधिकारी परवेश अग्रवाल के नेतृत्व में देर रात वन विभाग की टीम ने ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. तस्कर साल वृक्ष की लकडि़यों से भरे ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे.
ट्रैक्टर जब्ती के बाद रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर में साल वृक्ष की लकड़ियों को भरकर देर रात तस्कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया. इन जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी में वनरक्षी जतरू उरांव, प्रशांत भारती, कुलदीप बाड़ा उपस्थित थे.