ETV Bharat / state

सिमडेगा में वन विभाग ने की छापेमारी, अवैध लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर जब्त - सिमडेगा न्यूज

सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर अंतर्गत कोनपाला में वन विभाग ने देर रात छापेमारी की. इस दौरान अवैध लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

Forest department raids in Simdega
सिमडेगा में वन विभाग ने की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:25 PM IST

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर के कोनपाला में अवैध लकड़ी बोटा लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला वन पदाधिकारी परवेश अग्रवाल के नेतृत्व में देर रात वन विभाग की टीम ने ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. तस्कर साल वृक्ष की लकडि़यों से भरे ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

ट्रैक्टर जब्ती के बाद रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर में साल वृक्ष की लकड़ियों को भरकर देर रात तस्कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया. इन जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी में वनरक्षी जतरू उरांव, प्रशांत भारती, कुलदीप बाड़ा उपस्थित थे.

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर के कोनपाला में अवैध लकड़ी बोटा लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला वन पदाधिकारी परवेश अग्रवाल के नेतृत्व में देर रात वन विभाग की टीम ने ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. तस्कर साल वृक्ष की लकडि़यों से भरे ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

ट्रैक्टर जब्ती के बाद रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर में साल वृक्ष की लकड़ियों को भरकर देर रात तस्कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया. इन जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी में वनरक्षी जतरू उरांव, प्रशांत भारती, कुलदीप बाड़ा उपस्थित थे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.