ETV Bharat / state

11वीं सब-जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप, फाइनल में हरियाणा और झारखंड की टीम आमने-सामने - सिमडेगा स्पोर्टस न्यूज

सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने अपने प्रतिद्वंदी ओडिशा को 5-0 से पराजित फाइनल में जगह बना ली.

Final hockey match will be between Haryana and Jharkhand team in simdega
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 8:50 AM IST

सिमडेगा: बुधवार को सिमडेगा में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहला सेमीफाइनल मैच में हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. इसमें हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी को करारी शिकस्त दी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड की टीम ओडिशा को 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. आज झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. बुधवार के सेमीफाइनल में जीत के बाद झारखंड के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. हॉकी झारखंड से लेकर टीम की कोच और खिलाड़ी सभी जीत का दावा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-विधायक समरी लाल ने सदन में उठाई आवाज, 25 वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री को खुलवाने की मांग

हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी कहते हैं कि पहले जब भी हरियाणा के साथ सब जूनियर नेशनल का फाइनल मैच हुआ है झारखंड टीम ने उन्हें जीतने नहीं दिया है. इस बार भी विजयी झारखंड की टीम होगी. गुरुवार को होने वाले महामुकाबले में झारखंड की टीम अपने घर में सोना जीतकर ही रहेगी.

National Hockey Championship in simdega
खिलाड़ी

हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सिमडेगा में सब जूनियर नेशनल के आयोजन को सफल बताते हुए कहते हैं कि हॉकी इंडिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब नेशनल चैंपियनशिप का लाइव प्रसारण दुनिया के 194 देशों में किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हॉकी संघ प्रेस सहित इस आयोजन में लगे सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन इससे और कहीं ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए सब मिलकर हरसंभव कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला अब केवल हॉकी की नर्सरी ही नहीं बल्कि नेशनल चैंपियनशिप के आयोजनकर्ता के रूप में भी विश्व में प्रसिद्ध हो गया है.

National Hockey Championship in simdega
हॉकी टीम

ये भी पढ़ें-रांची में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

हरियाणा ने यूपी को हराया
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

National Hockey Championship in simdega
मैदान में खिलाड़ी

हरियाणा की ओर से किए गए गोल

हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट मे किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.

National Hockey Championship in simdega
दर्शक

सिमडेगा: बुधवार को सिमडेगा में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहला सेमीफाइनल मैच में हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. इसमें हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी को करारी शिकस्त दी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड की टीम ओडिशा को 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. आज झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. बुधवार के सेमीफाइनल में जीत के बाद झारखंड के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. हॉकी झारखंड से लेकर टीम की कोच और खिलाड़ी सभी जीत का दावा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-विधायक समरी लाल ने सदन में उठाई आवाज, 25 वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री को खुलवाने की मांग

हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी कहते हैं कि पहले जब भी हरियाणा के साथ सब जूनियर नेशनल का फाइनल मैच हुआ है झारखंड टीम ने उन्हें जीतने नहीं दिया है. इस बार भी विजयी झारखंड की टीम होगी. गुरुवार को होने वाले महामुकाबले में झारखंड की टीम अपने घर में सोना जीतकर ही रहेगी.

National Hockey Championship in simdega
खिलाड़ी

हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सिमडेगा में सब जूनियर नेशनल के आयोजन को सफल बताते हुए कहते हैं कि हॉकी इंडिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब नेशनल चैंपियनशिप का लाइव प्रसारण दुनिया के 194 देशों में किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हॉकी संघ प्रेस सहित इस आयोजन में लगे सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन इससे और कहीं ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए सब मिलकर हरसंभव कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला अब केवल हॉकी की नर्सरी ही नहीं बल्कि नेशनल चैंपियनशिप के आयोजनकर्ता के रूप में भी विश्व में प्रसिद्ध हो गया है.

National Hockey Championship in simdega
हॉकी टीम

ये भी पढ़ें-रांची में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

हरियाणा ने यूपी को हराया
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

National Hockey Championship in simdega
मैदान में खिलाड़ी

हरियाणा की ओर से किए गए गोल

हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट मे किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.

National Hockey Championship in simdega
दर्शक
Last Updated : Mar 18, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.