सिमडेगा: बुधवार को सिमडेगा में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहला सेमीफाइनल मैच में हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. इसमें हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी को करारी शिकस्त दी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड की टीम ओडिशा को 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. आज झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. बुधवार के सेमीफाइनल में जीत के बाद झारखंड के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. हॉकी झारखंड से लेकर टीम की कोच और खिलाड़ी सभी जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-विधायक समरी लाल ने सदन में उठाई आवाज, 25 वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री को खुलवाने की मांग
हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी कहते हैं कि पहले जब भी हरियाणा के साथ सब जूनियर नेशनल का फाइनल मैच हुआ है झारखंड टीम ने उन्हें जीतने नहीं दिया है. इस बार भी विजयी झारखंड की टीम होगी. गुरुवार को होने वाले महामुकाबले में झारखंड की टीम अपने घर में सोना जीतकर ही रहेगी.
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सिमडेगा में सब जूनियर नेशनल के आयोजन को सफल बताते हुए कहते हैं कि हॉकी इंडिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब नेशनल चैंपियनशिप का लाइव प्रसारण दुनिया के 194 देशों में किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हॉकी संघ प्रेस सहित इस आयोजन में लगे सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन इससे और कहीं ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए सब मिलकर हरसंभव कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला अब केवल हॉकी की नर्सरी ही नहीं बल्कि नेशनल चैंपियनशिप के आयोजनकर्ता के रूप में भी विश्व में प्रसिद्ध हो गया है.
ये भी पढ़ें-रांची में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
हरियाणा ने यूपी को हराया
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.
हरियाणा की ओर से किए गए गोल
हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट मे किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.