ETV Bharat / state

SPECIAL: तीखी मिर्च किसानों के जीवन में घोल रही मिठास, बढ़ रहा आत्मविश्वास - लातेहार में मिर्च की खेती

लातेहार जिले में किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ कुछ वैकल्पिक खेती भी कर रहे हैं, जिसमें मिर्च शामिल है. किसानों का कहना है कि इस खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है.

Farmers are cultivating chillies in latehar, Chilli cultivation in Latehar, News of Latehar farmer, लातेहार में किसान कर रहे मिर्च की खेती, लातेहार में मिर्च की खेती, लातेहार के किसान की खबरें
लातेहार में मिर्च की खेती
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:32 AM IST

लातेहार: जिले में किसान अब तक धान, गेहूं, मक्का जैसी फसलों की ही खेती करते रहे हैं. ऐसे में सीजनली खेती करने के कारण किसानों को ज्यादा मुनाफा भी नहीं हो पाता है. ऊपर से यदि मौसम ने दगा दे दिया तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. अब किसानों ने पारंपरिक खेती के साथ-साथ कुछ वैकल्पिक खेती की ओर भी अपना रुख किया है. इसी क्रम में मिर्च की खेती लातेहार के विभिन्न प्रखंडों में किसानों कर रहे हैं. जिले के नेतरहाट में किसान राजू ने लगभग 1 एकड़ भूमि में मिर्च की खेती की है. इस खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है.

देखें पूरी खबर
वर्ष में 8 महीने मिलता है उत्पादनमिर्च की खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके फसल सालों भर मिलते रहते हैं. इसमें 8 महीने तक तो बंपर उत्पादन होता है. शेष 4 महीने उत्पादन की मात्रा कम होती है. किसान राजू ने बताया कि मिर्च का पौधा लगाने के बाद उससे सालों भर फसल मिलता है. 8 माह तो अच्छी पैदावार होती है. वहीं, मिर्च की खेती में अन्य फसलों से मेहनत भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें- थोड़ी सी बारिश के बाद आसमान देख रहे किसान, मधुर गाने के साथ धान की रोपाई शुरू



एक पौधा 5 साल तक देता है फसल
मिर्च की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका एक पौधा लगाने के बाद वाह लगातार पांच वर्षों तक उपज देता रहता है. दो-तीन वर्षों तक तो पौधे से काफी अच्छी पैदावार मिलती है. उसके बाद धीरे-धीरे उत्पादन की मात्रा कम होने लगती है. जहां दूसरे पौधे एक-दो माह ही उत्पादन देकर खत्म हो जाते हैं.

Farmers are cultivating chillies in latehar, Chilli cultivation in Latehar, News of Latehar farmer, लातेहार में किसान कर रहे मिर्च की खेती, लातेहार में मिर्च की खेती, लातेहार के किसान की खबरें
मिर्च की खेती के साथ किसान
किसी भी भूमि में हो जाती है खेतीमिर्च की खेती किसी भी भूमि में आसानी से की जा सकती है. किसानों को इसकी खेती में अन्य खेती के अपेक्षा कम मेहनत लगता है और अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
Farmers are cultivating chillies in latehar, Chilli cultivation in Latehar, News of Latehar farmer, लातेहार में किसान कर रहे मिर्च की खेती, लातेहार में मिर्च की खेती, लातेहार के किसान की खबरें
मिर्च की खेती
कृषि विभाग कर रहा मददकिसानों को मिर्च की खेती के लिए कृषि विभाग भी प्रोत्साहित कर रहा है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के उपनिदेशक सप्तमी कुमार झा ने कहा कि मिर्च एक नगद फसल है. इस खेती से किसानों को काफी अच्छी आमदनी हो सकती है. विभाग भी किसानों को मिर्च की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बीज का वितरण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में सभी प्रकार की सुनवाई तत्काल स्थगित, हाई कोर्ट प्रशासन ने जारी की सूचना

आवश्यकताओं को सुलभ बनाने की जरूरत
लातेहार में मिर्च की खेती का प्रचलन आरंभ होने से किसानों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना प्रबल हुई है. जरूरत इस बात की है कि कृषि विभाग किसानों को मिर्च की खेती के लिए प्रोत्साहित करें और बुनियादी आवश्यकताओं को सुलभ बनाएं. ताकि अधिक से अधिक किसानों का झुकाव मिर्च की खेती की ओर हो सके.

लातेहार: जिले में किसान अब तक धान, गेहूं, मक्का जैसी फसलों की ही खेती करते रहे हैं. ऐसे में सीजनली खेती करने के कारण किसानों को ज्यादा मुनाफा भी नहीं हो पाता है. ऊपर से यदि मौसम ने दगा दे दिया तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. अब किसानों ने पारंपरिक खेती के साथ-साथ कुछ वैकल्पिक खेती की ओर भी अपना रुख किया है. इसी क्रम में मिर्च की खेती लातेहार के विभिन्न प्रखंडों में किसानों कर रहे हैं. जिले के नेतरहाट में किसान राजू ने लगभग 1 एकड़ भूमि में मिर्च की खेती की है. इस खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है.

देखें पूरी खबर
वर्ष में 8 महीने मिलता है उत्पादनमिर्च की खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके फसल सालों भर मिलते रहते हैं. इसमें 8 महीने तक तो बंपर उत्पादन होता है. शेष 4 महीने उत्पादन की मात्रा कम होती है. किसान राजू ने बताया कि मिर्च का पौधा लगाने के बाद उससे सालों भर फसल मिलता है. 8 माह तो अच्छी पैदावार होती है. वहीं, मिर्च की खेती में अन्य फसलों से मेहनत भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें- थोड़ी सी बारिश के बाद आसमान देख रहे किसान, मधुर गाने के साथ धान की रोपाई शुरू



एक पौधा 5 साल तक देता है फसल
मिर्च की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका एक पौधा लगाने के बाद वाह लगातार पांच वर्षों तक उपज देता रहता है. दो-तीन वर्षों तक तो पौधे से काफी अच्छी पैदावार मिलती है. उसके बाद धीरे-धीरे उत्पादन की मात्रा कम होने लगती है. जहां दूसरे पौधे एक-दो माह ही उत्पादन देकर खत्म हो जाते हैं.

Farmers are cultivating chillies in latehar, Chilli cultivation in Latehar, News of Latehar farmer, लातेहार में किसान कर रहे मिर्च की खेती, लातेहार में मिर्च की खेती, लातेहार के किसान की खबरें
मिर्च की खेती के साथ किसान
किसी भी भूमि में हो जाती है खेतीमिर्च की खेती किसी भी भूमि में आसानी से की जा सकती है. किसानों को इसकी खेती में अन्य खेती के अपेक्षा कम मेहनत लगता है और अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
Farmers are cultivating chillies in latehar, Chilli cultivation in Latehar, News of Latehar farmer, लातेहार में किसान कर रहे मिर्च की खेती, लातेहार में मिर्च की खेती, लातेहार के किसान की खबरें
मिर्च की खेती
कृषि विभाग कर रहा मददकिसानों को मिर्च की खेती के लिए कृषि विभाग भी प्रोत्साहित कर रहा है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के उपनिदेशक सप्तमी कुमार झा ने कहा कि मिर्च एक नगद फसल है. इस खेती से किसानों को काफी अच्छी आमदनी हो सकती है. विभाग भी किसानों को मिर्च की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बीज का वितरण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में सभी प्रकार की सुनवाई तत्काल स्थगित, हाई कोर्ट प्रशासन ने जारी की सूचना

आवश्यकताओं को सुलभ बनाने की जरूरत
लातेहार में मिर्च की खेती का प्रचलन आरंभ होने से किसानों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना प्रबल हुई है. जरूरत इस बात की है कि कृषि विभाग किसानों को मिर्च की खेती के लिए प्रोत्साहित करें और बुनियादी आवश्यकताओं को सुलभ बनाएं. ताकि अधिक से अधिक किसानों का झुकाव मिर्च की खेती की ओर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.