सिमडेगा: बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा डीपाटोली में पुलिस और पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक अपराधी सिमोन केरकेट्टा मारा गया. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल अपराधी किशोर खलखो को बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा रेफर कर दिया गया है.
एक अपराधी मारा गया
गिरफ्तार अपराधी किशोर खलखो ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, जिसे कुछ दिन पूर्व घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था. घायल दो उग्रवादियों का इलाज बोलबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. सभी अपराधी चरका खड़िया ग्रुप के बताए जा रहे हैं, जो पहाड़ी चीता गिरोह से संबंध रखता है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा शिक्षा विभाग, घर-घर पहुंचाई जा रही किताबें
हथियार बरामद
अपराधियों के पास से दो 9 एमएम की पिस्टल और एक बाइक बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी किशोर खलखो के सिर में चोट लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, यह अपराधी किसी ठेकेदार से एक लाख की फिरौती रकम की वसूली करने के लिए आए हुए थे. जिसकी सूचना पुलिस को लग चुकी थी. हालांकि पुलिस ने चरका खड़िया के आने की आशंका पर अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी, पर चरका खड़िया खुद न आकर अपने अन्य साथियों को लेवी की रकम वसूलने भेज दिया.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से टूटा डायवर्सन, रांची-टाटा मार्ग गुरूवार से है बंद
एसपी निर्मल गोप ने की पूछताछ
गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे लेवी वसूलने आए अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी मारा गया और अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से लगभग 5 राउंड फायरिंग की गई थी. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर एसपी संजीव कुमार और अभियान एसपी निर्मल गोप बोलबा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की.