ETV Bharat / state

सिमडेगाः गरीबों तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाए पीएलवी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश का आवाह्नन - Simdega News

सिमडेगा जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीणों को मिलना चाहिए. इस कार्य में पीएलवी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह संबोधन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार कमल ने पीएलवी की बैठक के दौरान दिया.

District and Sessions Judge meeting with PLV
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पीएलवी के साथ बैठक
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:53 PM IST

सिमडेगा: जिले के सेवा प्राधिकार सभागार में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार कमल ने जिले के सभी प्रखंड में नियुक्त पीएलवी के साथ बैठक की, जिसमें कई निर्देश दिए. पीएलवी को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीणों को मिलना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना के तहत पौष्टिक आहार सही से मिल रहा है या नहीं, वे पौष्टिक आहार एवं अन्य तरह की मिलने वाली सहायता को दिलाना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंः देवघरः पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट से लगभग 10 लाख की लूट

उन्होंने कहा कि लोगों को जनवितरण दुकानों से राशन मिले और जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना हैं उनके राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिये. मत्स्य विभाग और जेएसएलपीएस द्वारा मिलने वाली सहायता से भी लोगों को जोड़ने की जरूरत है. इसको लेकर लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिये. लोगों को आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं अन्य सरकारी सहायता भी मिले. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झालसा आठ बिंदुओं पर कार्य कर रही है, जिसे लोगों के बीच जानकारी देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता

डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव ने बाल विवाह, मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार, लेबर रजिस्ट्रेशन, नशामुक्ति अभियान के आदि विषय में जानकारी दी. शिक्षा पर प्रकाश डालते हए उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे, तो अपने अधिकार को समझेंगे. इसको लेकर जिले में पुलिस अंकल ट्यूटोरियल चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शराब परिवार को तोड़ रहा है. इसे रोकने की आवश्यक है. किसी विभाग के कार्यो में परेशानी हो रही है, तो पीएलवी मुझसे संपर्क करें. उनकी हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद मणि त्रिपाठी ने सभी पीएलवी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए. उनको अधिकारों के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया. बैठक में एडीजेएम आलोक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एस एस तिर्की एवं मंजीत कुमार साहू मौजूद थे.

सिमडेगा: जिले के सेवा प्राधिकार सभागार में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार कमल ने जिले के सभी प्रखंड में नियुक्त पीएलवी के साथ बैठक की, जिसमें कई निर्देश दिए. पीएलवी को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीणों को मिलना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना के तहत पौष्टिक आहार सही से मिल रहा है या नहीं, वे पौष्टिक आहार एवं अन्य तरह की मिलने वाली सहायता को दिलाना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंः देवघरः पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट से लगभग 10 लाख की लूट

उन्होंने कहा कि लोगों को जनवितरण दुकानों से राशन मिले और जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना हैं उनके राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिये. मत्स्य विभाग और जेएसएलपीएस द्वारा मिलने वाली सहायता से भी लोगों को जोड़ने की जरूरत है. इसको लेकर लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिये. लोगों को आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं अन्य सरकारी सहायता भी मिले. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झालसा आठ बिंदुओं पर कार्य कर रही है, जिसे लोगों के बीच जानकारी देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता

डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव ने बाल विवाह, मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार, लेबर रजिस्ट्रेशन, नशामुक्ति अभियान के आदि विषय में जानकारी दी. शिक्षा पर प्रकाश डालते हए उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे, तो अपने अधिकार को समझेंगे. इसको लेकर जिले में पुलिस अंकल ट्यूटोरियल चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शराब परिवार को तोड़ रहा है. इसे रोकने की आवश्यक है. किसी विभाग के कार्यो में परेशानी हो रही है, तो पीएलवी मुझसे संपर्क करें. उनकी हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद मणि त्रिपाठी ने सभी पीएलवी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए. उनको अधिकारों के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया. बैठक में एडीजेएम आलोक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एस एस तिर्की एवं मंजीत कुमार साहू मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.