ETV Bharat / state

सिमडेगाः जांच रिपोर्ट न मिलने पर ट्रुनेट लैब में तोड़फोड़, पुलिस करेगी कार्रवाई - सिमडेगा सदर अस्पताल में तोड़फोड़

सिमडेगा के सदर अस्पताल स्थित ट्रुनेट जांच केंद्र में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ की. आरोपी व्यक्ति अपनी रिपोर्ट लेने जांच केंद्र आया हुआ था. रिपोर्ट मिलने में देरी होने की बात से नाराज होकर महिला स्टाफ पर चिल्लाने लगा और सामानों की तोड़फोड़ की.

man vandalized simdega's trnet lab
ट्रुनेट लैब में एक शख्स ने किया तोड़फोड़
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:43 AM IST

सिमडेगा: सदर अस्पताल स्थित ट्रुनेट जांच केंद्र में तोड़फोड़ हुई. भट्ठीटोली निवासी एक व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट लेने जांच केंद्र आया हुआ था. रिपोर्ट मिलने में देर होने की बात से नारााज होकर महिला स्टाफ पर चिल्लाने लगा और सामानों के तोड़फोड़ करने की धमकी देने लगा. कई बार नर्सों ने समझाया. बावजूद गुस्से में वशीभूत व्यक्ति ने सामानों को फेंक दिया. वहीं दरवाजे को भी धक्का मारकर तोड़ डाला. मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति ने 29 तारीख को अपना सैंपल जांच के लिए दिया था, जिसका रिपोर्ट लेने के लिए आया था.

ये भी पढ़ें- संक्रमितों का करंट लोकेशन एड्रेस बताएगी मोबाइल कंपनियां, DC ने दिए निर्देश

क्या बोले नोडल पदाधिकारी

इस मामले पर नोडल पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी तुषार राय से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट लेने के लिए आए व्यक्ति ने काफी हंगामा किया, जबकि कर्मी कम होने के बावजूद दिनभर सैंपल की जांच के बाद देर शाम तक रिपोर्ट तैयार की जा रही थी. महिला कर्मियों ने उसे काफी समझाया भी कि वह थोड़ा इंतजार करें. जल्द ही उसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. फिर भी उसने एक न सुनी. वहीं नोडल पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्यकर्मियों की मदद नहीं कर रहे आमजन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिलास्तर के सभी पदाधिकारी दिन रात रोकथाम में लगे हुए हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ट्रूनेट लैब के कुछ कर्मी पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण काम करने वालों की संख्या वैसे ही कम है. इतनी मुश्किलों के बावजूद ये कर्मी अपना पूरा समय देकर जांच और रिपोर्ट तैयार करने में लगे हुए हैं. बावजूद कुछ लोगों का रवैया समझ से परे है, जबकि आम लोगों को चाहिए कि इस कोरोना काल में उनका सहयोग करें और कोरोना की रोकथाम में लगे सभी व्यक्तियों की हौसलाअफजाई करें, जिससे सभी और बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें.

सिमडेगा: सदर अस्पताल स्थित ट्रुनेट जांच केंद्र में तोड़फोड़ हुई. भट्ठीटोली निवासी एक व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट लेने जांच केंद्र आया हुआ था. रिपोर्ट मिलने में देर होने की बात से नारााज होकर महिला स्टाफ पर चिल्लाने लगा और सामानों के तोड़फोड़ करने की धमकी देने लगा. कई बार नर्सों ने समझाया. बावजूद गुस्से में वशीभूत व्यक्ति ने सामानों को फेंक दिया. वहीं दरवाजे को भी धक्का मारकर तोड़ डाला. मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति ने 29 तारीख को अपना सैंपल जांच के लिए दिया था, जिसका रिपोर्ट लेने के लिए आया था.

ये भी पढ़ें- संक्रमितों का करंट लोकेशन एड्रेस बताएगी मोबाइल कंपनियां, DC ने दिए निर्देश

क्या बोले नोडल पदाधिकारी

इस मामले पर नोडल पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी तुषार राय से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट लेने के लिए आए व्यक्ति ने काफी हंगामा किया, जबकि कर्मी कम होने के बावजूद दिनभर सैंपल की जांच के बाद देर शाम तक रिपोर्ट तैयार की जा रही थी. महिला कर्मियों ने उसे काफी समझाया भी कि वह थोड़ा इंतजार करें. जल्द ही उसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. फिर भी उसने एक न सुनी. वहीं नोडल पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्यकर्मियों की मदद नहीं कर रहे आमजन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिलास्तर के सभी पदाधिकारी दिन रात रोकथाम में लगे हुए हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ट्रूनेट लैब के कुछ कर्मी पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण काम करने वालों की संख्या वैसे ही कम है. इतनी मुश्किलों के बावजूद ये कर्मी अपना पूरा समय देकर जांच और रिपोर्ट तैयार करने में लगे हुए हैं. बावजूद कुछ लोगों का रवैया समझ से परे है, जबकि आम लोगों को चाहिए कि इस कोरोना काल में उनका सहयोग करें और कोरोना की रोकथाम में लगे सभी व्यक्तियों की हौसलाअफजाई करें, जिससे सभी और बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.