ETV Bharat / state

सिमडेगाः DC ने बोराबांध का किया निरीक्षण, ग्रामीणों के प्रयास को सराहा

सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव ने जोगबाहर पंचायत के ढेकीटोली में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर किए जा रहे बोरा बांध का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के इस पहल की सराहना की.

dc inspected borabandh in simdega
बोराबांध का निरीक्षण करने उपायुक्त
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:23 PM IST

सिमडेगाः मंगलवार को जिले के जोकबहार में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर बनाए जा रहे बोरा बांध का डीसी सुशांत गौरव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलकर ही समृद्ध जिले का निर्माण किया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, DC ने लिया स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का जायजा


डीसी सुशांत गौरव ने जोगबाहर पंचायत के ढेकीटोली में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर किए जा रहे बोरा बांध का मुआयना किया. ग्रामीणों के इस पहल की उपायुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि मिलकर जिले के निर्माण में योगदान दें तभी गांव और समाज का विकास होगा. बोरा बांध से कृषि को बढ़ावा मिलेगा, जमीन की नमी बनी रहेगी, सिंचाई सुविधा से सालों भर यहां के ग्रामीण सब्जी के साथ-साथ दलहनी और तेलहनी फसल की खेती कर सकेंगे. उपायुक्त ने मौके पर ही गांव के खेत में निर्मित चेकडैम की मरम्मती, कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन, किसानों का प्रशिक्षण, गरमा मूंग की खेती, पशुधन योजना का लाभ ससमय दिलाने का निर्देश दिया.

सिमडेगाः मंगलवार को जिले के जोकबहार में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर बनाए जा रहे बोरा बांध का डीसी सुशांत गौरव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलकर ही समृद्ध जिले का निर्माण किया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, DC ने लिया स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का जायजा


डीसी सुशांत गौरव ने जोगबाहर पंचायत के ढेकीटोली में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर किए जा रहे बोरा बांध का मुआयना किया. ग्रामीणों के इस पहल की उपायुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि मिलकर जिले के निर्माण में योगदान दें तभी गांव और समाज का विकास होगा. बोरा बांध से कृषि को बढ़ावा मिलेगा, जमीन की नमी बनी रहेगी, सिंचाई सुविधा से सालों भर यहां के ग्रामीण सब्जी के साथ-साथ दलहनी और तेलहनी फसल की खेती कर सकेंगे. उपायुक्त ने मौके पर ही गांव के खेत में निर्मित चेकडैम की मरम्मती, कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन, किसानों का प्रशिक्षण, गरमा मूंग की खेती, पशुधन योजना का लाभ ससमय दिलाने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.