ETV Bharat / state

सिमडेगाः सदर अस्पताल में आईसीयू कक्ष का शुभारंभ, डीसी ने सुविधाओं का लिया जायजा

सिमडेगा सदर अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू कक्ष का उपायुक्त ने शुभारंभ किया. उपायुक्त सुशांत गौरव सदर अस्पताल पहुंचे और आईसीयू बेड से लैस भवन का निरीक्षण किया. उन्होने कहा कि जिले में सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. जल्द ही 50 बेड के आईसीयू की भी सुविधा भी शुरू होगी.

सिमडेगा सदर अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू कक्ष का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
dc inaugurates icu room of 10 beds in simdega sadar hospital
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:44 AM IST

सिमडेगा: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कई पहल की जा रहीं हैं. अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू कक्ष का उपायुक्त ने शुभारंभ किया. उपायुक्त सुशांत गौरव सदर अस्पताल पहुंचे और आईसीयू बेड से लैस भवन का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था का जायजा भी लिया. वहीं डाॅक्टर सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा कि जिले में सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. जल्द ही 50 बेड के आईसीयू की भी सुविधा भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- सांसों के मसीहा बनकर उभरे समाजसेवी बाबा बलियासे, निःशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन

नर्सों से मुलाकात की

उपायुक्त ने आईसीयू कक्ष का शुभारंभ करने के उपरांत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पीपीई किट पहने कोविड मरीजों को इलाज की सेवा दे रहीं नर्सों से मुलाकात की. उन्होंने उपस्थिति की जांच की. जिला प्रशासन की ओर से कोविड के मद्देनजर किसी भी प्रकार की कमी और चूक न हो इस दिशा में हर कार्य के पहलुओं का आकलन किया गया.

साथ ही टीम का गठन करते हुए कार्यों का निर्वाह्न सुनिश्चित कराया जा रहा है. ड्रेसिंग कक्ष पहुंचे दुर्घटनागस्त व्यक्ति को किस प्रकार सुलभ तरीके से आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जाती है, उसका भी आकलन किया.

50 बेड आईसीयू कक्ष की मिलेगी सुविधा

सदर अस्पताल में संचालित मेडिका सेंटर का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही कहा कि बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिले, सुनिश्चित कराएं. इसके उपरांत उपायुक्त 50 बेड आईसीयू कक्ष पहुंचे, जहां आईसीयू की सुविधा बहाल की दिशा में जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है.

उपायुक्त ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कराते हुए गुणवता के बारे में जानकारी प्राप्त की. कमरों में किये गए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने बताया कि 50 बेड आईसीयू कक्ष की सुविधा का कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही इस सुविधा का भी लाभ मिलने लगेगा.

सिमडेगा: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कई पहल की जा रहीं हैं. अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू कक्ष का उपायुक्त ने शुभारंभ किया. उपायुक्त सुशांत गौरव सदर अस्पताल पहुंचे और आईसीयू बेड से लैस भवन का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था का जायजा भी लिया. वहीं डाॅक्टर सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा कि जिले में सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. जल्द ही 50 बेड के आईसीयू की भी सुविधा भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- सांसों के मसीहा बनकर उभरे समाजसेवी बाबा बलियासे, निःशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन

नर्सों से मुलाकात की

उपायुक्त ने आईसीयू कक्ष का शुभारंभ करने के उपरांत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पीपीई किट पहने कोविड मरीजों को इलाज की सेवा दे रहीं नर्सों से मुलाकात की. उन्होंने उपस्थिति की जांच की. जिला प्रशासन की ओर से कोविड के मद्देनजर किसी भी प्रकार की कमी और चूक न हो इस दिशा में हर कार्य के पहलुओं का आकलन किया गया.

साथ ही टीम का गठन करते हुए कार्यों का निर्वाह्न सुनिश्चित कराया जा रहा है. ड्रेसिंग कक्ष पहुंचे दुर्घटनागस्त व्यक्ति को किस प्रकार सुलभ तरीके से आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जाती है, उसका भी आकलन किया.

50 बेड आईसीयू कक्ष की मिलेगी सुविधा

सदर अस्पताल में संचालित मेडिका सेंटर का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही कहा कि बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिले, सुनिश्चित कराएं. इसके उपरांत उपायुक्त 50 बेड आईसीयू कक्ष पहुंचे, जहां आईसीयू की सुविधा बहाल की दिशा में जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है.

उपायुक्त ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कराते हुए गुणवता के बारे में जानकारी प्राप्त की. कमरों में किये गए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने बताया कि 50 बेड आईसीयू कक्ष की सुविधा का कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही इस सुविधा का भी लाभ मिलने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.