सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने एनएच 143 की खराब स्थिति को देखते हुए एनएच कार्यपालक अभियंता लबलेस कुमार के साथ एनएच कोलेबिरा से बांसजोर की मरम्मती को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि जून 2019 में एनएच की केंद्रीय टीम ने सड़क का निरीक्षण कर इसे बनाने की मंजूरी दी थी, लेकिन आचार संहिता होने के कारण निविदा की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद बीते 6 जनवरी को निविदा किया गया है, लेकिन सरकार ने एसआरओ की जांच के कारण रोक लगा दी थी.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के सचिव से सड़क बनाने को लेकर फिर से आदेश प्राप्त हुआ है, सड़क निर्माण को लेकर टेंडर 21 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उपायुक्त ने एनएच कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि फिलहाल बरसात में कोलेबिरा से बांसजोर तक सड़कों के गड्ढों की भरपाई करवाया जाए. जिससे अवागमन को चालू रखा जा सके, आवागमन बाधित होने पर दंड संहिता की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- सिमडेगा: एनएच 143 में सड़कों की हालत खस्ता, हादसों को मिल रहा आमंत्रण
उपायुक्त के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने सिमडेगा-राउरकेला जाने वाली मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान एनएच 143 के सहायक अभियंता को आगामी 10 दिनों के अंदर सड़क को परिचालन लायक बनाने का निर्देश दिया है, साथ ही हर दिन अर्जुन ढोड़ा के पास हो रहे सड़क जाम के कारणों का पता लगाने के लिए मौके का निरीक्षण किया.