ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के रीवा में मिला सिमडेगा से लापता बच्चा, हेल्प डेस्क संस्था ने ढूंढ निकाला

सिमडेगा के कुरडेगा थाना क्षेत्र से 12 साल का बच्चा लापता था. हेल्प डेस्क संस्था के प्रयास से वो बच्चा मध्य प्रदेश के रीवा में पाया गया. जिसके बाद सिमडेगा बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए आग्रह किया है.

child-missing from-simdega-found-in-rewa-madhya-pradesh
बच्चा और मां
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:06 AM IST

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसो डोमर टोला से लापता 12 साल का निरंतर एक्का मध्य प्रदेश के रीवा में पाया गया. निरंतर एक्का के गुमशुदा होने की सूचना लापता लोगों के लिए काम कर रही रांंची के खलारी की संस्था लापता हेल्प डेस्क को मिली. जिसके बाद हेल्प डेस्क के अरुण चौहान ने इस संदर्भ में सिमडेगा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी को जानकारी दी.

ये भी पढ़े- हजारीबागः शिकंजे में बहरूपिया ठग, साधु बनकर मांगा था 5 हजार रुपये और सोने की चेन

सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी के प्रयास से हेल्प डेस्क संस्था से कुरडेगा पुलिस ने संपर्क किया. संस्था और कुरेडगा पुलिस के समन्वय से परिवार वालों को खोज निकाला गया. वर्तमान में निरंतर एक्का मध्य प्रदेश के रीवा में बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है. वहां की टीम ने लापता हेल्प डेस्क के अरुण चौहान को बच्चे की जानकारी दी. जिसके बाद सिमडेगा बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए आग्रह किया है. लापता हेल्प डेस्क ने इस कार्य में सहयोग के लिए बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी और कुरडेगा थाना प्रभारी मोहन बैठा का आभार व्यक्त किया है. अबतक 34 लोगोंं को लापता हेल्प डेस्क के जरिए उनके परिवार वालों से मिलाया जा चुका है.

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसो डोमर टोला से लापता 12 साल का निरंतर एक्का मध्य प्रदेश के रीवा में पाया गया. निरंतर एक्का के गुमशुदा होने की सूचना लापता लोगों के लिए काम कर रही रांंची के खलारी की संस्था लापता हेल्प डेस्क को मिली. जिसके बाद हेल्प डेस्क के अरुण चौहान ने इस संदर्भ में सिमडेगा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी को जानकारी दी.

ये भी पढ़े- हजारीबागः शिकंजे में बहरूपिया ठग, साधु बनकर मांगा था 5 हजार रुपये और सोने की चेन

सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी के प्रयास से हेल्प डेस्क संस्था से कुरडेगा पुलिस ने संपर्क किया. संस्था और कुरेडगा पुलिस के समन्वय से परिवार वालों को खोज निकाला गया. वर्तमान में निरंतर एक्का मध्य प्रदेश के रीवा में बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है. वहां की टीम ने लापता हेल्प डेस्क के अरुण चौहान को बच्चे की जानकारी दी. जिसके बाद सिमडेगा बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए आग्रह किया है. लापता हेल्प डेस्क ने इस कार्य में सहयोग के लिए बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी और कुरडेगा थाना प्रभारी मोहन बैठा का आभार व्यक्त किया है. अबतक 34 लोगोंं को लापता हेल्प डेस्क के जरिए उनके परिवार वालों से मिलाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.