सिमडेगा: रेंगारी थाना क्षेत्र के कोनपला हाटबाजार में अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर कारोबारी सह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता महानंद साहु की हत्या कर दी. घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटनास्थल से अपराधी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या 2-3 थी. बता दें कि महानंद साहु मूलत: देवबहार के रहने वाले थे. वहीं, वर्तमान में वे बरपानी में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. हाट-बाजार में धान और अन्य अनाज की भी खरीददारी करते थे. इसी क्रम में वे हाट-बाजार करने कोनपला बाजार गए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने महानंद साहु की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, घटना के बारे में एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने कहा कि महानंद साहु नाम के व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों ने की है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.