ETV Bharat / state

आर्मी जवान ने छात्राओं का नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बनाया, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा में आर्मी जवान पर आपत्तिजनक हालात में छात्राओं का वीडियो बनाने का आरोप लगा (Army Jawan Made Objectionable Video) है. मामले में छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आर्मी के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Army Jawan Made Objectionable Video
Army Jawan Made Objectionable Video
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:11 PM IST

सिमडेगा: सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक घर के बाथरूम में छात्राओं का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बनाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. ऐसी हरकत आर्मी के जवान ने की (Army Jawan Made Video Of Girl Students) है. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आर्मी के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढे़ं-Jharkhand: मदरसे में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी इमाम गिरफ्तार

आरोपी बिहार बटालियन का है आर्मी जवानः मिली जानकारी के अनुसार बिहार बटालियन का आर्मी जवान रजत कुल्लू छुट्टी पर अपने घर आया था. सदर थाना क्षेत्र में उसके मंगेतर का घर पड़ता है. दरअसल वह अपने मंगेतर के घर पर आया था. इसी दौरान वह काॅलेज की दो छात्राओं का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बना रहा था, लेकिन समय रहते उसका भंडाफोड़ हो गया और आर्मी का जवान पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

बाथरूम की दीवार के बगल में छुपा कर रखा था कैमराः छात्राओं ने बताया कि वे काॅलेज में पढ़ती हैं और सदर थाना क्षेत्र में भाड़े के मकान में रहती हैं. नौ दिसंबर को वो अपने बाथरूम में नहा रही थीं. इसी क्रम में उसकी नजर बाथरूम से सटे पड़ोस के घर की दीवार के ऊपर छिपाकर रखे एक मोबाइल पर गई. मोबाइल का कैमरा उनकी बाथरूम की तरफ था. उसने तुरंत बाथरूम से निकल कर अपने भाई को बुलाया. जिसके बाद उसके भाई ने पड़ोस के घर में घुस कर मोबाइल उतारा कर जब्त कर लिया. छात्राओं ने मोबाइल चेक किया तो उसमें उनका नहाते हुए वीडियो था.

अपनी मंगेतर से मिलने आया था आर्मी जवानः छात्राओं ने जब इस संबंध में पड़ोसी से पूछताछ की तब पता चला कि मोबाइल रजक कुल्लू नामक व्यक्ति का है. वह बिहार बटालियन में सिपाही है और छुट्टी में अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर पर आया था. ये छात्राएं उसकी मंगेतर के घर से सटे एक मकान में रहती थीं. उसी ने उनके बाथरूम की तरफ अपना मोबाइल ऑन कर वीडियो बनाने के लिए छिपा कर रखा था.

छात्राओं ने महिला थाना में दिया आवेदनः इधर, रजत के मोबाइल पर इस तरह का वीडियो देख दोनों छात्राओं के होश उड़ गए. दोनों छात्राओं ने न्याय की उम्मीद में महिला थाना में आवेदन दिया है. इन छात्राओं की मदद महिला उत्पीड़न मामले की समाजसेवी सह सदस्य नेशनल काउंसिल ऑफ वुमेन लिडर्स अगुस्टीना बेक ने की. अगुस्टीना ने कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों में और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है. वे इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द ही एसपी से मुलाकात करेंगी. वहीं मामले पर महिला थाना प्रभारी कविता मंडल ने कहा कि लड़कियों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी रजत कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

सिमडेगा: सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक घर के बाथरूम में छात्राओं का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बनाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. ऐसी हरकत आर्मी के जवान ने की (Army Jawan Made Video Of Girl Students) है. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आर्मी के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढे़ं-Jharkhand: मदरसे में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी इमाम गिरफ्तार

आरोपी बिहार बटालियन का है आर्मी जवानः मिली जानकारी के अनुसार बिहार बटालियन का आर्मी जवान रजत कुल्लू छुट्टी पर अपने घर आया था. सदर थाना क्षेत्र में उसके मंगेतर का घर पड़ता है. दरअसल वह अपने मंगेतर के घर पर आया था. इसी दौरान वह काॅलेज की दो छात्राओं का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बना रहा था, लेकिन समय रहते उसका भंडाफोड़ हो गया और आर्मी का जवान पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

बाथरूम की दीवार के बगल में छुपा कर रखा था कैमराः छात्राओं ने बताया कि वे काॅलेज में पढ़ती हैं और सदर थाना क्षेत्र में भाड़े के मकान में रहती हैं. नौ दिसंबर को वो अपने बाथरूम में नहा रही थीं. इसी क्रम में उसकी नजर बाथरूम से सटे पड़ोस के घर की दीवार के ऊपर छिपाकर रखे एक मोबाइल पर गई. मोबाइल का कैमरा उनकी बाथरूम की तरफ था. उसने तुरंत बाथरूम से निकल कर अपने भाई को बुलाया. जिसके बाद उसके भाई ने पड़ोस के घर में घुस कर मोबाइल उतारा कर जब्त कर लिया. छात्राओं ने मोबाइल चेक किया तो उसमें उनका नहाते हुए वीडियो था.

अपनी मंगेतर से मिलने आया था आर्मी जवानः छात्राओं ने जब इस संबंध में पड़ोसी से पूछताछ की तब पता चला कि मोबाइल रजक कुल्लू नामक व्यक्ति का है. वह बिहार बटालियन में सिपाही है और छुट्टी में अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर पर आया था. ये छात्राएं उसकी मंगेतर के घर से सटे एक मकान में रहती थीं. उसी ने उनके बाथरूम की तरफ अपना मोबाइल ऑन कर वीडियो बनाने के लिए छिपा कर रखा था.

छात्राओं ने महिला थाना में दिया आवेदनः इधर, रजत के मोबाइल पर इस तरह का वीडियो देख दोनों छात्राओं के होश उड़ गए. दोनों छात्राओं ने न्याय की उम्मीद में महिला थाना में आवेदन दिया है. इन छात्राओं की मदद महिला उत्पीड़न मामले की समाजसेवी सह सदस्य नेशनल काउंसिल ऑफ वुमेन लिडर्स अगुस्टीना बेक ने की. अगुस्टीना ने कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों में और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है. वे इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द ही एसपी से मुलाकात करेंगी. वहीं मामले पर महिला थाना प्रभारी कविता मंडल ने कहा कि लड़कियों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी रजत कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.