सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर बाजारटांड के पास स्थानीय प्रशासन ने कैंप लगाकर लोगों को मास्क की अनिवार्यता के बारे मे समझाया. साथ ही साथ बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से मास्क लगाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR
इसके अलावा मास्क का उपयोग नहीं कर रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाट बाजार को बरवाडीह रोड में शिफ्ट कराया गया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. मौके पर मौजूद बीडीओ और सीओ ने व्यपारियों तथा अन्य लोगों को सख्त हिदायत भी दी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो ओर पुलिस के जवान मौजूद थे.