सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा में जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण एक 4 वर्षीय बच्चे अंकित एक्का को जान से हाथ धोना पड़ा. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे का है.
जानकारी के अनुसार, अंकित गांव में अपने दोस्तों के साथ इधर उधर खेल रहा था. इसी दौरान बानाबीरा चौक के पास बीते कुछ दिनों से जिओ के केबलिंग तार का काम किया जा रहा था. सोमवार लगभग 3 बजे बच्चा तार बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में छिपा हुआ था. कार्य कर रहे जेसीबी चालक ने बिना ध्यान दिए गड्ढे के ऊपर मिट्टी डाल दी, जिससे बच्चा जीवित ही मिट्टी के नीचे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
गड्ढा लेबलिंग के दौरान वाहन चालक और मुंशी को बच्चे का पैर दिखाई पड़ा, लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था. सोमवार संध्या वे लोग यथास्थिति बच्चे को छोड़कर वहां से भाग निकले. इधर, बच्चे के पिता रोशन एक्का पूरी रात अपने बच्चे को इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बच्चे को मृत पाया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजकपूर सेठ ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ं: वर्षों की संघर्ष के बाद मिली सफलता, जानिए मंदिर निर्माण का देवघर कनेक्शन
मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में वाहन चालक और मुंशी द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों के आवेदन पर जेसीबी चालक, कार्य करा रहे मुंशी और ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.