सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखम्हन खेल मैदान में 30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा कॉलेज छात्रावास ने गजरा छात्रावास को 1-0 से पराजित किया. पुरूष वर्ग में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप खस्सी और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को जर्सी दी गयी.
वहीं, महिला वर्ग का फाइनल मैच रोमांचक रहा. जो रेंगारी और जामबहार टीम के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के सहारे रेंगारी ने जामबहार को 10-9 से पराजित किया. महिला वर्ग की विजेता टीम को 3500 रुपए, उपविजेता टीम को 2500 रुपए और ट्रॉफी. इनके साथ ही तृतीय स्थान पर रही लठ्ठाखम्हन टीम को 1000 रुपए की राशि दी गई.
ये भी पढ़ें-59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेलवे का रहा दबदबा, ओवरऑल चैंपियन का मिला खिताब
फाइनल मैच में बेस्ट महिला खिलाड़ी में आशा कुमारी और पुरुष वर्ग में विशाल लकड़ा को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इस सुदूरवर्ती इलाके में हॉकी चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए नवयुवक संघ बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ रोजगार और शारीरिक मजबूती ही नहीं देता है, बल्कि यह अनुशासन भी सिखाता है. खेल लोगों को जोड़ने का कार्य भी करता है.