ETV Bharat / state

सिमडेगाः 30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित - नवयुवक संघ हॉकी एसोसिएशन

सिमडेगा जिले में नवयुवक संघ हॉकी एसोसिएशन ने 30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया. जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं, हॉकी मैच के अंतिम दिन कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी मैच का आंनद उठाने पहुंचे. साथ ही उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित भी किया.

30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:41 PM IST

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखम्हन खेल मैदान में 30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा कॉलेज छात्रावास ने गजरा छात्रावास को 1-0 से पराजित किया. पुरूष वर्ग में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप खस्सी और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को जर्सी दी गयी.

देखें पूरी खबर


वहीं, महिला वर्ग का फाइनल मैच रोमांचक रहा. जो रेंगारी और जामबहार टीम के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के सहारे रेंगारी ने जामबहार को 10-9 से पराजित किया. महिला वर्ग की विजेता टीम को 3500 रुपए, उपविजेता टीम को 2500 रुपए और ट्रॉफी. इनके साथ ही तृतीय स्थान पर रही लठ्ठाखम्हन टीम को 1000 रुपए की राशि दी गई.

ये भी पढ़ें-59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेलवे का रहा दबदबा, ओवरऑल चैंपियन का मिला खिताब

फाइनल मैच में बेस्ट महिला खिलाड़ी में आशा कुमारी और पुरुष वर्ग में विशाल लकड़ा को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इस सुदूरवर्ती इलाके में हॉकी चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए नवयुवक संघ बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ रोजगार और शारीरिक मजबूती ही नहीं देता है, बल्कि यह अनुशासन भी सिखाता है. खेल लोगों को जोड़ने का कार्य भी करता है.

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखम्हन खेल मैदान में 30वें हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा कॉलेज छात्रावास ने गजरा छात्रावास को 1-0 से पराजित किया. पुरूष वर्ग में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप खस्सी और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को जर्सी दी गयी.

देखें पूरी खबर


वहीं, महिला वर्ग का फाइनल मैच रोमांचक रहा. जो रेंगारी और जामबहार टीम के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के सहारे रेंगारी ने जामबहार को 10-9 से पराजित किया. महिला वर्ग की विजेता टीम को 3500 रुपए, उपविजेता टीम को 2500 रुपए और ट्रॉफी. इनके साथ ही तृतीय स्थान पर रही लठ्ठाखम्हन टीम को 1000 रुपए की राशि दी गई.

ये भी पढ़ें-59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेलवे का रहा दबदबा, ओवरऑल चैंपियन का मिला खिताब

फाइनल मैच में बेस्ट महिला खिलाड़ी में आशा कुमारी और पुरुष वर्ग में विशाल लकड़ा को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इस सुदूरवर्ती इलाके में हॉकी चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए नवयुवक संघ बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ रोजगार और शारीरिक मजबूती ही नहीं देता है, बल्कि यह अनुशासन भी सिखाता है. खेल लोगों को जोड़ने का कार्य भी करता है.

Intro:30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पियनशिप महिला वर्ग में जामबहार और पुरुष वर्ग में सिमडेगा कॉलेज छात्रवास विजयी

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखण्ड अन्तर्गत लट्ठाखम्हन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 30वां हॉकी चैम्पिनशिप में अंतिम दिन पुरुष वर्ग का तीसरे व चतुर्थ स्थान का मैच आसनबेडा और फरसापानी के बीच खेला गया. वहीं महिला वर्ग का फाइनल मैच रेंगारी और जामबहार की बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के सहारे रेंगारी ने जामबहार 10-9 से पराजित किया. वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मैच गरजा और सिमडेगा कॉलेज छात्रवास के बीच हुआ. जिसमें सिमडेगा कॉलेज छात्रावास 1-0 गोल से विजयी हुआ। पुरूष वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त टीम को पुरष्कार स्वरूप खस्सी तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को जर्सी दिया गया।वहीं महिला वर्ग के विजेता को 3500 नगद तथा उपविजेता को 2500 नगद व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर रही लठ्ठाखम्हण टीम को 1 हजार नगद राशि दी गयी. फाइनल मैच में बेस्ट महिला खिलाडी में आशा कुमारी तथा पुरुष वर्ग में विशाल लकड़ा को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी, मुखिया एलिजाबेथ बागे, बिशप मारेल बिलुंग, मजदूर नेता राजेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इस सूदूरवर्ती इलाके में हॉकी का सफलता पूर्वक आयोजन कराया जा रहा है जिसके लिए नवयुवक संघ बधाई के पात्र है. उन्होनें कहा कि खेल सिर्फ रोजगार और शारीरिक मजबूती ही नहीं देता है। यह अनुशासन भी सिखलाता है, खेल लोगों को जोडनें का कार्य करता है, खेल ही एक ऐसा मंच है जिससे लोंगो को एक सूत्र में बांधकर रखने की क्षमता है। इस आयोजन सफल बनाने में अध्यक्ष सह हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन किड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसन्त बा सहित अन्य शामिल है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.