सिमडेगा: महज 1 दिन बाद हॉकी का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है. 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी पूरे जिले में उत्सव की तरह की जा रही है. इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड के अति पिछड़े जिले सिमडेगा में पहली बार हो रहा है, जिसकी तैयारी में पूरा जिला प्रशासन, हॉकी संघ सहित आमलोग भी अपने स्तर से लगे हुए हैं.
इस नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौरान देश के कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे. सिमडेगा जिला प्रशासन बीते करीब 20 दिनों से दिन रात एक कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारियों में जुटा है, जो अब लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब तो बस इस महा मुकाबले के शुभारंभ होने का इंतजार है.
नेशनल चैंपियनशिप को लेकर जहां एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम सहित आस-पास के पूरे क्षेत्र को रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं, एनएच 143 सहित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को जाने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर सोलर लाइट लगाकर शहर का सौंदर्यीकरण किया गया है. इसके साथ ही दीवारों का रंग-रोगन कर पेंटिंग आदि बनाई गई है.
सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव नेशनल चैंपियनशिप के कैलेंडर की घोषणा के बाद से ही इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं. उपायुक्त के इस कार्य में जिले के अन्य पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ताकि दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी लौटकर अपने राज्य में यह कहे कि छोटा सा सिमडेगा जिला जिसने इतना सुंदर आयोजन किया, शायद ही किसी ने सपने में ऐसा सोचा होगा.
वहीं, दूसरी ओर पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तब्रेज भी हर एक पहलू का स्वयं अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मूल्यांकन कर रहे हैं, ताकि आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की मुश्किल ना हो और खिलाड़ी अच्छे से अपना मैच खेल पाएं.
सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है. हॉकी संघ के पदाधिकारी सहित टीम के कोच, खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे हैं. हॉकी की नर्सरी सिमडेगा की धरती पर जब यहां के बच्चे खेलकर विजेता बनेंगे, तो उनका उत्साह स्वयं ही सातवें आसमान पर होगा. वह समय दूर नहीं होगा, जब भारतीय महिला हॉकी टीम में सभी की सभी खिलाड़ी सिमडेगा जिले से होंगी.
प्रतिदिन सुबह खिलाड़ी चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर अपना पसीना बहा रही हैं. वहीं, सभी हॉकी खिलाड़ियों के रहने खाने और प्रैक्टिस के लिए व्यवस्थित तरीके से इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा, आने जाने की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. साथ ही खिलाड़ियों के तनाव को दूर करने के लिए मैच के बाद रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ी तनावमुक्त होकर अपनी प्रैक्टिस करें और चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करें.