सरायकेला: जिले को जमशेदपुर से जोड़ने वाला खरकई पुल अब धीरे-धीरे सुसाइड प्वाइंट के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है. यहां अक्सर लोग पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार की शाम का है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे खरकई पुल पर एक युवक को राहगीरों ने देखा, जिसने पुल से नदी में अचानक ही छलांग लगा दी. इधर, नदी में पानी कम होने के कारण नुकीले पत्थरों से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद से युवक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस पर भी रहस्य बना हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि पुलिस आगे मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढे़ं: मानव तस्करों के चंगुल से आजाद हुई नाबालिग का सीडब्ल्यूसी के सामने बयान दर्ज, भेजी गई शेल्टर होम
फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, इस घटना के बाद खरकई पुल से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों की भीड़ पुल पर लग गई और सभी अफरा-तफरी के बीच पुल से नदी में युवक के शव को निहारते रहे.