सरायकेला: जिले के इच्छापुर गांव में लोगों को संक्रमण से बचाने और सामाजिक दूरी के महत्व को समझाने के लिए गांव की महिलाएं अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं.
महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के जागरूकता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन्हें अब गांव में ही दाल भात केंद्र संचालन का जिम्मा भी सौंपा है. जहां महिलाएं प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस के साथ सैकड़ों ग्रामीणों को भरपेट भोजन भी करा रही हैं.
घूम घूम कर लोगों को किया जागरूक
महिलाएं कोरोना वायरस जैसे घातक संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. ये महिलाएं स्थानीय नगर निकाय के सहयोग से अपने स्वयं सहायता समूह का विस्तार करते हुए घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रही हैं और लोगों को सामाजिक दूरी से होने वाले फायदे के बारे में बता रही हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस
सफलतापूर्वक चला रही दाल भात केंद्र
ग्रामीण महिलाओं के इस जागरूकता को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निकाय ने इन्हें विशेष दाल भात केंद्र संचालन का जिम्मा सौंपा. जिसके बाद स्वयं सहायता समूह की जागरूक महिलाएं गांव के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को रोजाना भोजन उपलब्ध करा रही हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ भोजन करा रही हैं.