सरायकेला: जिले के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगोडीह गांव से अपहृत महिला मंजू उरांव को सरायकेला जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने महिला का अपहरण करने वाले युवक अनुपम राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान मोहम्मद अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगोडीह निवासी राजू उरांव द्वारा 26 जून को अपने पत्नी के अपहरण किए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था.
साथ ही वादी ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले युवक अनुपम राजपूत पर आशंका जताई थी. इधर, कपाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गाजियाबाद से महिला मंजू उरांव को बरामद किया.
ये भी पढ़ें: रांची: लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती
एसपी ने बताया कि आरोपी अनुपम राजपूत ने पहले मंजू उरांव से शादी की और बाद में उसे अपने साथ गाजियाबाद लेकर चला गया. बता दें कि आरोपी अनुपम राजपूत जमशेदपुर स्टेशन रोड स्थित एक होटल का कर्मचारी है और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला है.
वह कुछ दिनों से कपाली में रहकर काम कर रहा था. इस बीच उसने अपने प्रेमजाल में महिला को फंसाया और बाद में शादी कर अपहरण कर लिया. इधर, अनुसंधान के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अनुपम राजपूत द्वारा पूर्व में भी एक महिला अपहरण किया गया था. वहीं, आरोपी पर मानव तस्करी के भी आरोप लग चुके हैं.