सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है. यहां सड़कों पर देखने से नहीं लग रहा कि सरकार ने लॉकडाउन भी लगाया है. लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन उदासीन है.
ये भी पढ़ें-रांची: खुलेआम उड़ाई जा रहीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, प्रशासन बना मूकदर्शक
कपाली में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सुस्ती से दुकानदार सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कपड़ा और अन्य कम जरूरी सामानों की दुकानें लगा रहे हैं. दुकानदार बेखौफ होकर फुटपाथ और ठेले पर व्यापार कर रहे हैं. कपड़े की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ भी इन दुकानों पर लग रही है. इसके अलावा कपाली में मोबाइल और जूता-चप्पल की भी दुकानें खुल रहीं हैं जो प्रशासन को खुली चुनौती दे रहीं हैं.
कई दुकानदार अपने दुकान का आधा शटर खोलकर अपना कारोबार चला रहा है. कई ऐसे भी कपड़ा दुकानदार हैं जो दुकान का शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर से सामान बेच रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं.