सरायकेलाः जिले की खरसावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को एक देसी कट्टा, एक 3.5 बोर खोखा ओर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सरायकेला एसपी को कपाली क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो संदिग्ध युवाकों को घूमने के सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया के पास पुलिस चेकिंग को देख दो बाइक सवार पुलिस बाइक से भागने लगे, जिसका पीछा कर पुलिस ने दोनों युवकों को तमोलिया पंचायत भवन के पास से पकड़ा.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी की शिकार छात्रा को मिल रही धमकी, एसएसपी से मदद की गुहार
वहीं, तलाशी लेने के क्रम में इनके पास से एक देशी कट्टा, एक 3.5 बोर का खोखा बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, वह 03 मार्च 2020 को जमशेदपुर के जुबली पार्क के समीप से चोरी की गई थी.
गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को कोडरमा में बेचा गया है , जिसे पुलिस ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया है. एक गिरफ्तार युवक का नाम आकाश कुमार बताया जा रहा है. वहीं दूसरा युवक नाबालिग है.