ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: एक व्यक्ति समेत 10 महीने की बच्ची की गई जान, जिला प्रशासन हुआ सख्त

सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. एक 45 साल के एक व्यक्ति समेत 10 महीने की बच्ची की मौत हुई है. वहीं जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के चलते कोरोना पॉजिटिव के 62 एक्टिव केस हो गए है.

seraikela news
कोरोना केस
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:01 PM IST

सरायकेला खरसावां: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित एक 45 वर्षीय व्यक्ति समेत 10 महीने की बच्ची की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके लोगों में संक्रमण का भय नहीं देखा जा रहा है.


उपायुक्त ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
वहीं जिले के उपायुक्त ने पुलिस महकमे के साथ मिलकर मंगलवार को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इन क्षेत्रों में पूरी तरह सख्ती बरतने संबंधित कई आदेश दिए हैं. इधर जिले के तिरूल्डीह थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. यहां भीड़ भाड़ वाले इलाके और सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ कर सड़क पर ही उठक बैठक कराई और हिदायत दिए.


इसे भी पढे़ं-हजारीबाग: 109 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, 17 प्रवासी भी शामिल


कोरोना एक्टिव केस हुए 62
जिला उपायुक्त ए. दोड्डे ने मंगलवार को जिला वासियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत 20 जुलाई 2020 को देर रात जिले में 01 और 21 जुलाई को 03 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इससे जिले मे अब सभी सक्रिय मामलों की संख्या 62 हो गए है. उपायुक्त ने बताया की जिले मे अब तक संक्रमित हुए सभी व्यक्तियों की संख्या 140 हो गई है, जिसमे अब तक 78 व्यक्तियों ने कोरोना को मात देते हुए पूरी तरह स्वस्थ हो घर को जा चुके है.

चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उपायुक्त ने बताया कि जिन 4 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह संक्रमित व्यक्ति मे से 3 पुरुष एवं 1 महिला है, जिसका उम्र 25 साल से 48 साल है. उक्त व्यक्तिओं का सैंपल कलेक्शन विगत कुछ दिन पहले किया गया था, जिसमे 1 व्यक्ति का सैंपल 20 जुलाई को वहीं 3 व्यक्तिओं का सैंपल 21 जुलाई को पॉजिटिव पाया गया. उक्त व्यक्तिओं मे से 3 व्यक्तिओं को जमशेदपुर टीएमएच मे भर्ती किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को सरायकेला सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

सरायकेला खरसावां: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित एक 45 वर्षीय व्यक्ति समेत 10 महीने की बच्ची की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके लोगों में संक्रमण का भय नहीं देखा जा रहा है.


उपायुक्त ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
वहीं जिले के उपायुक्त ने पुलिस महकमे के साथ मिलकर मंगलवार को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इन क्षेत्रों में पूरी तरह सख्ती बरतने संबंधित कई आदेश दिए हैं. इधर जिले के तिरूल्डीह थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. यहां भीड़ भाड़ वाले इलाके और सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ कर सड़क पर ही उठक बैठक कराई और हिदायत दिए.


इसे भी पढे़ं-हजारीबाग: 109 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, 17 प्रवासी भी शामिल


कोरोना एक्टिव केस हुए 62
जिला उपायुक्त ए. दोड्डे ने मंगलवार को जिला वासियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत 20 जुलाई 2020 को देर रात जिले में 01 और 21 जुलाई को 03 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इससे जिले मे अब सभी सक्रिय मामलों की संख्या 62 हो गए है. उपायुक्त ने बताया की जिले मे अब तक संक्रमित हुए सभी व्यक्तियों की संख्या 140 हो गई है, जिसमे अब तक 78 व्यक्तियों ने कोरोना को मात देते हुए पूरी तरह स्वस्थ हो घर को जा चुके है.

चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उपायुक्त ने बताया कि जिन 4 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह संक्रमित व्यक्ति मे से 3 पुरुष एवं 1 महिला है, जिसका उम्र 25 साल से 48 साल है. उक्त व्यक्तिओं का सैंपल कलेक्शन विगत कुछ दिन पहले किया गया था, जिसमे 1 व्यक्ति का सैंपल 20 जुलाई को वहीं 3 व्यक्तिओं का सैंपल 21 जुलाई को पॉजिटिव पाया गया. उक्त व्यक्तिओं मे से 3 व्यक्तिओं को जमशेदपुर टीएमएच मे भर्ती किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को सरायकेला सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.