सरायकेला: पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एकबार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है, जहां खरसावां और कुचाई पुलिस ने रविवार देर रात महाराज प्रमाणिक दस्ते के दो सक्रिय सदस्य गंगाराम उर्फ गोंचे और सोयना सरदार को नक्सली पोस्टर चिपकाते गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि गंगाराम कुचाई थाना क्षेत्र में और सोयना सरदार खरसावां थाना क्षेत्र में प्रशासन और सरकार के खिलाफ नक्सली पोस्टर चिपका रहा था. इन्हें पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ा. खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को कुचाई थाना अंतर्गत बांडी के गंगाराम उफ गोंचे क्षेत्र में नक्सली पोस्टर लगा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने उसे नक्सली पोस्टर लगाते गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि खरसावां थाना अंतर्गत चैतनपुर के सोयना सरदार को भी खरसावां पुलिस के गश्ती दल ने नक्सली पोस्टर चिपकाते हुए पकड़ा है.
वहीं, खरसावां थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे महाराज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं और क्षेत्र में ग्रामीणों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि खरसावां और कुचाई थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काने के लिए पोस्टर चिपकाने में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है. नक्सली दस्ता के इशारे पर वे क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए ग्रामीणों को धमकी देते हैं और नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सूचना देने वालों की जुबान बंद रखने के लिए डराते-धमकाते हैं.
ये भी देखें- श्रावणी मेले के आयोजन की मांग पर बोले AJSU विधायक, सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग
खरसावां थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि नक्सली दस्ते को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते हैं और नक्सली कांड को अंजाम देने में वे दस्ता के साथ शामिल रहते हैं. महारज प्रमाणिक के कहने पर ही वे कुचाई और खरसावां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नक्सली पोस्टर चिपका रहे थे.