सरायकेला: मकर संक्रांति पर चांडिल के जायदा मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक टुसू मेले में इस बार सरकार की गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना भी होगी और मेला भी लगेगा. शनिवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में जायदा टुसू मेला को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में 5 दिवसीय चलने वाले ऐतिहासिक जायदा टुसू मेले के आयोजन और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के संबंध में विचार मंथन किया गया. बैठक में एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत जायदा में टुसू मेला लगेगा. जायदा मंदिर परिसर में भीड़ का नियंत्रण मंदिर समिति तथा मंदिर परिसर से बाहर भीड़ का नियंत्रण प्रशासन करेगा.
इसे भी पढ़ें- 11 मार्च से शुरू होगा युवा संसद का दूसरा संस्करण, 10 हजार युवाओं की होगी भागीदारी
एक बार में करीब 300 श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. जायदा मेले में सिर्फ प्रशासन का ही ध्वनि विस्तारक यंत्र लगेगा. मेले में झूला नहीं लगेगा. टुसू मेले में मंदिर समिति की ओर से वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसडीओ ने मंदिर से सटी स्वर्णरेखा नदी में डूबे क्षेत्र वाली जगह को चिन्हित कर उसकी बैरिकेडिंग करने का सीओ और थाना प्रभारी को निर्देश दिया.