सरायकेला: जिले के चांडिल स्थित दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य पहुंच रहे पर्यटकों को इन दिनों निराश लौटना पड़ रहा है. कोरोना के कारण वन विभाग द्वारा कभी दलमा सेंचुरी पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है तो कभी बिना सूचना के ही बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुराने बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे किराया वाले सरकारी ऑफिस, सरकारी भवनों की होगी अलग पहचान
कोरोना महामारी के बीच केंद्र और राज्य सरकार द्वारा धीरे-धीरे जन-जीवन को सामान्य बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी क्रम में सरकारी आदेश के तहत पर्यटक स्थलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है, लेकिन सरायकेला जिले के चांडिल स्थित दलमा सेंचुरी पहुंच रहे बिहार, बंगाल ओडिशा और जमशेदपुर व आसपास के पर्यटकों को वन विभाग के अधिकारी मालूकोचा चेकनाका से बैरंग वापस लौटा रहे हैं, जिससे पर्यटकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बताया जाता है कि कभी सेंचुरी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है, तो कभी पर्यटकों को विभागीय आदेश बता मालूकोचा चेकपोस्ट से ही लौटा दिया जाता है, जिससे यहां पहुंचने वाले सैलानियों को खासी निराशा हाथ लग रही है.