सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के दो जवानों पिंटू सिंह और संजीत पर मारपीट और पैसे की छिनतई का आरोप लगा है. दोनों जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार और अभिजीत महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में गांव के लोग थाने पहुंचकर आरोपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें:- नीलांचल पावर कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और चोरों के बीच गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी घायल
अवैध वसूली में लगे रहते हैं जवान: स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों जवान काफी दिनों से अवैध वसूली को लेकर लोगों को परेशान कर रहा है. मामले को लेकर बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती क्षेत्र में पुलिस ने अवैध वसूली के लिए लोगो के नाक में दम कर रखा है. हथियाडीह में दुर्गाचरण महतो अपने रैयती जमीन पर बाउंड्रीवाल करवा रहे है. जिसे आरोपी टाइगर जवान मोबाइल पिंटू और संजीव ने काम रूकवाकर कागज लेकर थाना में थानेदार से मिलने का निर्देश दिया. जिसके बाद रैयतदार ने थानेदार को कागजात दिखा दिया. थाना से क्लीनचिट मिलने के बाद जब काम शुरू हुआ तो दोनों जवान साइट पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए वहां काम देख रहे शंभू सरदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. जवानों ने लेबर के भुगतान के लिए रखे रुपयों और पैसे की छिनतई कर ली.
जमीन मालिक ने की कार्रवाई की मांग: मामले की जानकारी जब जमीन मालिक को मिली तो पीड़ित के साथ भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार और अभिजीत महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में पीड़ित के समर्थन में लोग पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.