सरायकेला: जिले के कपाली ओपी के कांडरबेड़ा-दुमुहानी सड़क मार्ग स्थित रुगड़ी महतो होटल के पास ट्रेलर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. टेम्पो में कुल 8 मजदूर सवार थे. दुर्घटना में अन्य मजदूरों को भी चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में नई नियोजन नीति को पारित कराएगी हेमंत सरकार, रघुवर दास पर जमकर बरसे सुप्रियो भट्टाचार्य
घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी मजदूर नीमडीह थाना क्षेत्र के चातरमा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वे ऑटो से जमशेदपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. जहां से वे काम करने मुम्बई जाते. घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है. हादसे के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा. इधर, घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी एसआई विधायक प्रसाद यादव ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. हाल के दिनों में कांडरबेड़ा-दुमुहानी सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं.