सरायकेला: गम्हरिया बाजार में बेखौफ चोरों का आतंक लगातार बढ़ जा रहा है. ताजा मामला बीते देर रात का है. जहां आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बोलाईडीह रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरों ने धावा बोल दिया. चोर गैस कटर से एटीएम काटकर मशीन में रखे नगद चुराकर (Theft by cutting ATM in HDFC Bank of Seraikela) फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: रांची में चोरों का आतंक, एक हफ्ते में दूसरी बार ATM काटकर उड़ाए लाखों रुपए
एटीएम मशीन काटकर चोरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलाईडीह रोड में हरि अग्रवाल के मकान में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरों ने देर रात बड़ी ही आसानी से गैस कटर के माध्यम से एटीएम के निचले हिस्से को पूरी तरह काट कर एटीएम में रखे नगद चुरा ले भागे. चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. बताया जाता है कि घटना रात 1:00 बजे के बाद की है. इधर सुबह स्थानीय लोगों ने पाया कि एटीएम कटी हुई है. बाद में इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार और ट्रैफिक प्रभारी सुषमा कुमारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की. इधर एटीएम से चोरों ने नगद कितने रुपए निकाले हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, जो बैंक द्वारा मामला दर्ज करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस के लिए चुनौती: बोलाईडीह रोड में चोरी और आपराधिक घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने के उद्देश्य से वर्षों पूर्व यहां गम्हरिया और आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से बीट 1 पुलिस की स्थापना की गई थी. जबकि बीट पुलिस के सामने स्थित एटीएम से चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की इस घटना ने साफ किया है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.