सरायकेला: एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट टीसीएसपी के तहत बिहार के बिहटा में 101 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण होगा, जिसमें बिहार में ग्रामीण और कृषि के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति का भी संचार होगा.
एमएसएमई का दिल्ली की कंपीटेंट बिल्डर के साथ निर्माण कार्य के इकरारनामा हुआ है. इसे लेकर सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएसएमई टूल रूम के जीएम आनंद दयाल और बिल्डर के प्रतिनिधि के साथ इकरारनामा पर हस्ताक्षर किया गया है. इससे बिहार में तकनीकी विकास का रास्ता खुलेगा.
जल्द होगा प्रोजेक्ट का निर्माण
एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट टीसीएसपी के तहत बिहार के बिहटा और पटना में जल्द ही नई टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 101 करोड़ की राशि की स्वीकृति एमएसएमई आईडीटीआर के प्रबंध निदेशक आनंद दयाल ने दी है. जीएम आनंद दयाल ने बताया कि विश्व बैंक के सहयोग से पूरे देश में कुल 15 नए टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जाना है, इसमें बिहार का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर बनने जा रहा है, इसके तहत बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में 15 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेला: श्रम कानून हेल्थ एंड सेफ्टी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, इन बातों पर हुई चर्चा
प्लग एंड प्ले सुविधा होगी उपलब्ध
जीएम आनंद दयाल ने बताया कि टीसी एमएसएमई को अत्याधुनिक एडवांस में फैक्चरिंग टेक्नोलॉजी स्पेलिंग, प्लग एंड प्ले सुविधा उपलब्ध कराएगी, वहीं एमएसएमई टूल रूम कानपुर और बिहटा टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्देशक रहेगा.