सरायकेला: स्वर्णरेखा परियोजना के चांडिल डैम पुनर्वास स्थल से लगातार अवैध अतिक्रमण संबंधित मामले सामने आते हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से परियोजना से जुड़े सभी 12 पुनर्वास क्षेत्र का भ्रमण कर, विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद पुनर्वास क्षेत्र में बसे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नौवीं कक्षा में होगी शारीरिक शिक्षा-खेलकूद की पढ़ाई, सिलेबस में शामिल करने की तैयारी
3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगा पुनर्वास क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम
विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र में चांडिल बांध प्रक्षेत्र अंतर्गत स्थलों पर गैर विस्थापितों की ओर से कब्जा, अवैध दखल, एक से अधिक भूखंड पर कब्जा, सरकारी भूमि खरीद बिक्री संबंधित मामले सामने आने के बाद स्वर्णरेखा परियोजना भू-अर्जन और पुनर्वास के अपर निदेशक की ओर से संबंधित पुनर्वास क्षेत्र में डोर टू डोर स्थल जांच कर मामले के निष्पादन के लिए टीम का गठन किया गया है.
परियोजना से विस्थापित हुए लोगों की सूची की जाएगी तैयार
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना की अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि, आगामी तीन अप्रैल से 26 जून तक सभी 12 पुनर्वास स्थल पर निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गठित टीम के पदाधिकारी और कर्मचारी पुनर्वास स्थल से संबंधित अभिलेख के साथ मौजूद रहेंगे, जहां स्थल निरीक्षण किया जाएगा और परियोजना से विस्थापित हुए लोगों की सूची तैयार की जाएगी.
गैर विस्थापित पाए जाने पर एसडीओ की ओर से होगी कार्रवाई
पुनर्वास स्थलों पर अवैध अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से विशेष टीम गठित कर निरीक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इस दौरान विस्थापित क्षेत्र में गलत तरीके से बसे और गैर विस्थापित पाए जाने पर परियोजना की ओर से सिविल एसडीओ को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी. वहीं अवैध पाए जाने पर चिन्हित लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.