सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम दिल दहलाने वाली घटना घटी ( Adityapur Double Murder And Suicide Case). यहां एक शख्स ने घरेलू कलह में पत्नी और पांचवीं कक्षा के मासूम बच्चे को चापड़ से मार डाला. इसके बाद हैवान बने शख्स ने खुद की भी जान ले ली. रिहायशी पॉश कॉलोनी में पूर्व प्रोफेसर के घर M- 47 में तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-धनबाद एनकाउंटरः गम, गुस्सा और कोहराम, परिजनों ने कहा- हमारी दुनिया डूब गई, अब हम कहां जाएंगे
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर सचिंद्र किशोर वर्मा का मकान है. यहां वर्मा ने अपने मकान में दूसरे तल पर एक परिवार को किराये पर रखा था. परिवार में 51 वर्षीय इमानवेल टेलेरा, उसकी पत्नी 45 वर्षीय अनिमा एरे और 10 वर्षीय पुत्र अंकन एमोन टेलेरा थे. अनिमा रांची के नामकुम में ईएसआई अस्पताल में नर्स थीं और बेटा कक्षा पांचवीं में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन थी.
स्थानीय लोगों को दोपहर तीन बजे घटना का पता चला. उस वक्त तीनों जीवित थे और तड़प रहे थे. लेकिन जब तक इलाज के लिए ले जाया जाता, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मकान मालिक के बेटे बुंडू में डॉक्टर हैं. उन्हें भी सूचना दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया है. साथ ही कमरे को सील कर दिया है. घटनास्थल पर हर तरफ खून बिखरा पड़ा था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की, फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. इधर, आदित्यपुर में डबल मर्डर और सुसाइड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
क्या कहती है पुलिसः पास ही रहने वाले वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों ने वर्माजी के मकान में रहने वाले किरायेदार दंपती में सुबह से झगड़ा हो रहा था. लेकिन काफी देर पहले झगड़ा बंद होने के बाद से कोई गतिविधि नहीं हो रही है. वे पहुंचे पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो घटना की जानकारी लगी. आदित्यपुर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार का कहना है वे शाम करीब सवा छह बजे घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही इस पर कुछ कह सकेंगे.
विभत्स दृश्य, डरा रहे खून के धब्बेः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल का दृश्य विभत्स था. हर तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था. पॉश सोसायदी में घरेलू कलह में डबल मर्डर और खुदकुशी के मामले की पड़ोसियों को भी भनक नहीं लगी. इधर वारदात के बाद घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे भी मामले की जानकारी लग रही थी. वही हक्काबक्का वहां चला आ रहा था और पुलिस वारदात के सिरे जोड़ने में जुटी है. पुलिस छानबीन कर रही है, घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.