सरायकेला: राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. जिसमें पुलिस को कई सफलताएं भी हाथ लगी है. वर्ष 2020 में जिला पुलिस ने नक्सल से जुड़े 26 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं पुलिस ने माओवादी संगठन को भी लगातार कमजोर करने का काम किया है. नए साल में विशेष एक्शन प्लान के तहत पुलिस नक्सलवाद खात्मे को लेकर प्रयास करेगी.
इसे भी पढ़ें- साल 2020 में सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1010 अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे
55 साल बाद नक्सलवाद की समीक्षा जरूरी "क्या खोया-क्या पाया"
डीआईजी राजीव रंजन सिंह बताते हैं कि नक्सली संगठनों ने वर्ष 2016 में ही 50वीं सालगिरह मना लिया है. आज 55 साल बीत जाने के बाद नक्सली संगठनों को समीक्षा करनी चाहिए. इन 55 साल में इन्होंने क्या खोया है और क्या पाया. हथियार उठाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. जबकि यह अभियान एक ऐसा अभियान है जिसमें मिलना कुछ भी नहीं और खोना लगातार जारी है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश पर डीआईजी ने भटके युवाओं से अपील की है कि वो नक्सलवाद का रास्ता छोड़ सामान्य जीवन को चुनें, इसके लिए पुलिस हरसंभव मदद देने को तैयार है.