सरायकेला: जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा गांव में पुत्र ने अपने पिता की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिता की हत्या के बाद से बेटा फरार है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा- समन्वय के अभाव की वजह से सीटें हुईं कम
10 वर्ष पूर्व बड़े पिता की भी ली थी जान
इधर इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी तेजू सिंह मुंडा ने तकरीबन 10 साल पूर्व अपने बड़े पिता श्यामचंद मुंडा की भी हत्या की थी. हत्या के इस मामले में आरोपी को सजा भी हुई थी. सजा काटकर आरोपी तेजू सिंह मुंडा हाल के दिनों में जेल से छूट कर आया था, जिसके बाद से वह अपने पिता समेत परिवार को परेशान कर रहा था.