सरायकेला: साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण देशभर में लगभग 2 घंटा 52 मिनट तक का रहा. सूर्य ग्रहण को लेकर समाज में कई भ्रांतियां व्याप्त हैं. सभी लोग बिना वैज्ञानिक कारण जाने और सूर्य ग्रहण आखिर होता कैसे है, इसे समझे बिना बस जो भ्रांतियां हैं, इसे मानते जाते हैं. ऐसे में सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों की धारणा को बदलने और उन्हें सूर्य ग्रहण की सही जानकारी देने के लिए ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी ने सरायकेला में गुरूवार को सूर्यग्रहण अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया.
लोगों में जागरुकता लाना था उद्देश्य
सूर्यग्रहण जो कि एक खगोलीय घटना है, इसे वैज्ञानिक तकनीकों से बच्चों को समझाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों में विज्ञान की समझ विकसित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक जागरूक बनाना.
ये भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानें सबकुछ
साइंस सोसायटी ने भ्रांतियों को दूर किया
सरायकेला के फुटबॉल मैदान में गुरुवार की सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक सूर्यग्रहण अवलोकन कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को न सिर्फ इस अद्भुत खगोलीय घटना से रूबरू कराया गया बल्कि समाज में फैले ग्रहण को लेकर प्रचलित भ्रांतियों को भी दूर कराया गया. विज्ञान के जानकारों ने ग्रहण के दौरान खाने या अन्य कार्य करने पर लगे पाबंदी को गलत करार दिया. इसके साथ ही ग्रहण से जुड़े अंधविश्वासों को दूर करते हुए इस अद्भुत घटना के प्रत्यक्ष प्रमाण स्थापित किए जाने संबंधित कार्य किए गए.