सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इधर, जिन लोगों के पास अब तक राशन कार्ड नहीं पहुंच सका है. उन्हें सामाजिक संस्था उद्गम द्वारा प्रतिदिन राशन की आपूर्ति किए जाने का जिम्मा उठाया गया है. उद्गम संस्था द्वारा सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर उनके बीच राशन सामग्री जैसे चावल, दाल, आटा समेत अन्य खाद्य सामग्री समुचित तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी.
लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए उद्गम संस्था राशन का वितरण करेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्गम संस्था की संरक्षक और समाजसेवी सोनिया सिंह ने बताया कि अक्सर राशन वितरण के दौरान लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग को भुला दिया जाता है, लेकिन संस्था ने सूचीबद्ध तरीके से तय समय के अनुसार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, बड़े पैमाने पर होगी जांच, लोगों को तैयार रहना चाहिए, सहयोग करें
इधर, इस मिशन को पूरा करने में उद्गम संस्था की टीम द्वारा दिन-रात राशन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. वहीं, 14 अप्रैल तक देश, राज्य समेत जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंक में रक्त कोष संग्रह में भी भारी कमी देखी जा रही है. इस कमी को देखते हुए संस्था द्वारा अपने सदस्यों के माध्यम से रोजाना ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा रहा है. ताकि इस विषम परिस्थिति में रक्त की कमी ना हो. संस्था के संरक्षक और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने बताया कि विगत दो दिनों में उद्गम संस्था के सदस्यों ने 50 से भी अधिक यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक में किया है.