सरायकेला: जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत जियाडा प्रक्षेत्र के उद्योगों के विकास को लेकर झारखंड क्षेत्रीय विकास प्राधिकार जियाडा की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें विभिन्न औद्योगिक संगठन और उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और औद्योगिक समस्याओं को दूर करने की पहल की जा रही है. इसके तहत जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर एक बैठक की.
जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन के साथ बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों के विकास को लेकर मंत्रणा करते हुए कल-कारखानों से जुड़ी समस्याओं को भी रखा. क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि संवाद के तहत उद्योग और कल-कारखानों से जुड़ी समस्याओं को उचित फोरम पर रखा जाएगा. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में शामिल होते हुए स्थानीय विषय और राज्यस्तरीय विषय से जुड़े मुद्दों को क्षेत्रीय निदेशक के समक्ष रखा. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि जियाडा प्रक्षेत्र के स्थानीय समस्या और राज्य स्तर पर जुड़े विषयों से संबंधित मांग पत्र क्षेत्रीय निदेशक को सौंपा गया है. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस संवाद प्रक्रिया के तहत नियमित अंतराल पर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सभी औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती, एसिया और सिया के साथ आगे बैठक की जाएगी.
एक राज्य-एक बिजली दर की मांग: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड में औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक समान बिजली की दर निर्धारित करने की भी मांग राज्य सरकार से की है. इस संबंध में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि वर्तमान समय में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत कोल्हान क्षेत्र में झारखंड सरकार की ओर से बिजली की दर 5 रुपए 60 पैसे प्रति यूनिट है. जबकि, झारखंड के ही रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, गोला आदि जिलों में डीवीसी की ओर से उद्योगों को आपूर्ति किए जाने वाले बिजली की दर 3 रुपये 60 पैसे है. उन्होंने कहा इन क्षेत्रों से तकरीबन दोगुना दर कोल्हान में है. इसका असर छोटे उद्योगों पर लगातार पड़ रहा है और वे बंद हो रहे हैं. जबकि, अधिक दर होने के कारण नए उद्योग धंधे भी स्थापित नहीं हो रहे हैं. इस पर राज्य सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. इसके अलावा झारखंड सरकार की ओर से हाल के दिनों में उद्योगों से 15% अतिरिक्त इलेक्ट्रिक ड्यूटी लेने पर भी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में 35 किलोमीटर नए सड़क का निर्माण: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही 35 किलोमीटर आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. जिसकी क्षमता 100 टन तक होगी. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि 35 किलोमीटर सड़क निर्माण योजना की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया अपनाकर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे.