सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस बीच जिला प्रशासन ने अब संक्रमण रोकने के लिए आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायी दुकानदारों से भी अपील की है. जिसमें प्रशासन ने जिले के सभी दुकानदार और आपूर्तिकर्ता सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम में अपने दुकानों को पंजीकृत करवाएंगे और इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ ग्राहकों को सामान मुहैया कराकर कोरोना से लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.
कोविड-19 संक्रमण रोकने में सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम पंजीकृत दुकानों को कोरोना संक्रमण रोकने के मामले को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा. जबकि सुरक्षा स्टोर के तहत अब ग्राहक और उपभोक्ता भी सुरक्षित वातावरण में रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री को खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड
भारत सरकार ने शुरू किया है सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए आम नागरिकों को उनकी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के उद्देश्य से भारत सरकार ने सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत स्टोर जो अपने कर्मचारी और ग्राहकों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करता है. सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुकानदार और आपूर्तिकर्ताओं को www.surakshastore.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए दुकानों में आवश्यक उपाय लागू करने संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दुकानदारों को अपने दुकानों में उन उपायों को लागू करना होगा, जिससे वह दुकान सुरक्षा स्टोर की श्रेणी में आ सकेगा.