ETV Bharat / state

जान देकर चुकाई प्यार करने की कीमत, गर्लफ्रेंड के भाई और दोस्त ने पहले पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या

सरायकेला पुलिस ने तीन महीने पहले गंजिया बराज नाव घाट में हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Seraikela police exposed the Ganjia barrage murder case
Seraikela police exposed the Ganjia barrage murder case
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:55 PM IST

सरायकेला: जिले की गम्हरिया पुलिस ने तीन माह पूर्व नुआगढ़ स्थित गंजिया बराज नाव घाट के समीप मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम राहुल कुमार, विवेक रजक और उदेश राय बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले की हत्या के एंगल से तफ्तीश शुरू की. जिसमें ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर स्टेशन के समीप रहने वाले उदेश राय की बेटी 20 वर्षीय डॉली राय का प्रेम प्रसंग नीतीश के साथ चल रहा था. नीतीश अक्सर डॉली राय से मिलने उसके गांव हल्दीपोखर जाया करता था.

देखें पूरी खबर

12 अप्रैल 2022 की दोपहर डॉली राय और नीतीश को चोरी छुपे मिलते डॉली की मां मोहिनी देवी ने देख लिया. जिसके बाद नीतीश वहां से भाग गया. मोहिनी देवी ने वापस घर आकर अपने पति उदेश राय और बेटे राहुल को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर उदेश राय और राहुल कुमार नीतीश को ढूंढने निकले. राहुल ने अपने दोस्त विवेक रजक की सहायता से नीतीश को ढूंढ निकाला और अपने पिता उदेश राय के साथ मिलकर नीतीश के साथ मारपीट की और डॉली से दोबारा नहीं मिलने की चेतावनी दी.

राहुल ने अपने पिता से कहा कि आप घर चले जाए मैं इसको फार्म हाउस ले जा रहा हूं. वहां नीतीश को समझा- बुझाकर छोड़ देंगे. उदेश राय वापस घर लौट गए. उसके बाद उसके कहे अनुसार राहुल कुमार अपने दोस्त विवेक के साथ नीतीश को हेसल स्थित फार्म हाउस ले गया. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश को समझाया. अपने फार्म हाउस से चाकू लिया और जींस के पैकेट में छिपा लिया. उसके बाद वहां तीनों ने शराब पी. तीनों बाइक से गंजिया डैम की तरफ गए. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश पर चाकू से हमला कर उसके हाथ और गर्दन काट डाले. फिर घायल अवस्था में डैम में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

सरायकेला: जिले की गम्हरिया पुलिस ने तीन माह पूर्व नुआगढ़ स्थित गंजिया बराज नाव घाट के समीप मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम राहुल कुमार, विवेक रजक और उदेश राय बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले की हत्या के एंगल से तफ्तीश शुरू की. जिसमें ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर स्टेशन के समीप रहने वाले उदेश राय की बेटी 20 वर्षीय डॉली राय का प्रेम प्रसंग नीतीश के साथ चल रहा था. नीतीश अक्सर डॉली राय से मिलने उसके गांव हल्दीपोखर जाया करता था.

देखें पूरी खबर

12 अप्रैल 2022 की दोपहर डॉली राय और नीतीश को चोरी छुपे मिलते डॉली की मां मोहिनी देवी ने देख लिया. जिसके बाद नीतीश वहां से भाग गया. मोहिनी देवी ने वापस घर आकर अपने पति उदेश राय और बेटे राहुल को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर उदेश राय और राहुल कुमार नीतीश को ढूंढने निकले. राहुल ने अपने दोस्त विवेक रजक की सहायता से नीतीश को ढूंढ निकाला और अपने पिता उदेश राय के साथ मिलकर नीतीश के साथ मारपीट की और डॉली से दोबारा नहीं मिलने की चेतावनी दी.

राहुल ने अपने पिता से कहा कि आप घर चले जाए मैं इसको फार्म हाउस ले जा रहा हूं. वहां नीतीश को समझा- बुझाकर छोड़ देंगे. उदेश राय वापस घर लौट गए. उसके बाद उसके कहे अनुसार राहुल कुमार अपने दोस्त विवेक के साथ नीतीश को हेसल स्थित फार्म हाउस ले गया. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश को समझाया. अपने फार्म हाउस से चाकू लिया और जींस के पैकेट में छिपा लिया. उसके बाद वहां तीनों ने शराब पी. तीनों बाइक से गंजिया डैम की तरफ गए. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश पर चाकू से हमला कर उसके हाथ और गर्दन काट डाले. फिर घायल अवस्था में डैम में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.