ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नौकरी चली गई तो बन गया साइबर ठग, सरायकेला पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

सरायकेला में साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर ठग महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर ठगी का धंधा संचालित कर रहा था.

सरायकेला पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया
Seraikela police arrested cyber fraud
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:58 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाने की पुलिस (Adityapur Police Station) ने फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए ठगी की घटना को अंजाम देने वाला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग बिहार के औरंगाबाद के भरवार गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार ठग पर 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः नौकरी के नाम पर 52 हजार की ठगी, मामला दर्ज


सरायकेला में साइबर ठग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई तो महिला के नाम से फर्जी फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप बनाया. इस फर्जी आईडी और ग्रुप के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था और पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर महिलाओं को शिकार बनाता था. इसी दौरान सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नारायण सिंह की पत्नी के संपर्क में आया और पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक 16 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया. इसी शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

बिहार के औरंगाबाद से ठग गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि नारायण सिंह ने साइबर ठगी से संबंधित शिकायत की. इस शिकायत की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो कनेक्शन बिहार से निकला. उन्होंने कहा कि साइबर ठग की सुराग पुलिस अधीक्षक को दी गई और एक टीम बिहार के औरंगाबाद गई. जहां पर भरवार गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि वह भरवार गांव से ही ठगी का धंधा संचालित कर रहा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

सरायकेला: आदित्यपुर थाने की पुलिस (Adityapur Police Station) ने फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए ठगी की घटना को अंजाम देने वाला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग बिहार के औरंगाबाद के भरवार गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार ठग पर 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः नौकरी के नाम पर 52 हजार की ठगी, मामला दर्ज


सरायकेला में साइबर ठग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई तो महिला के नाम से फर्जी फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप बनाया. इस फर्जी आईडी और ग्रुप के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था और पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर महिलाओं को शिकार बनाता था. इसी दौरान सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नारायण सिंह की पत्नी के संपर्क में आया और पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक 16 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया. इसी शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

बिहार के औरंगाबाद से ठग गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि नारायण सिंह ने साइबर ठगी से संबंधित शिकायत की. इस शिकायत की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो कनेक्शन बिहार से निकला. उन्होंने कहा कि साइबर ठग की सुराग पुलिस अधीक्षक को दी गई और एक टीम बिहार के औरंगाबाद गई. जहां पर भरवार गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि वह भरवार गांव से ही ठगी का धंधा संचालित कर रहा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.